• July 26, 2023

झील में डूबने से हुई बराक ओबामा के पर्सनल शेफ की मौत, पुलिस ने किया खुलासा

झील में डूबने से हुई बराक ओबामा के पर्सनल शेफ की मौत, पुलिस ने किया खुलासा
Share

Obama Personal Chef: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी शेफ की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. 45 वर्षीय टैफारी कैंपबेल का शव मार्था वाइनयार्ड की एक झील से बरामद किया गया. स्थानीय पुलिस ने बराक ओबामा के निजी शेफ के शव मिलने की पुष्टि की है. 

दरअसल, पुलिस को टैफारी कैंपबेल के साथी ने सूचना दी कि वह रविवार की रात को पानी में गए लेकिन वापस नहीं आए. इसके तुरंत बाद से उनकी खोजबीन शुरू हो गई. घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि टैफारी कैम्पबेल पानी में डूब गए हैं लेकिन उनका शव नहीं मिल पाया है. 

ओबामा परिवार ने किया दुख व्यक्त 

सोमवार को पुलिस ने टैफारी कैम्पबेल के शव को झील के अंदर से बरामद किया. बराक और मिशेल ओबामा ने अपने शेफ की मौत पर दुख व्यक्त किया है. पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने सोमवार को एक बयान में कहा, वह व्हाइट हाउस में एक सहायक शेफ थे और 2016 में ओबामा का दूसरा कार्यकाल पूरा होने के बाद वह परिवार के लिए काम करने आए थे. 

पर्सनल शेफ से जुड़ी यादें की साझा 

ओबामा परिवार ने टैफारी कैंपबेल की मौत पर कहा कि व्हाइट हाउस में उसके क्रिएटिव फूड और आइडिया ने सभी को जोड़े रखा, उसके बाद हम लगातार संपर्क में रहे. हम परिवार से इस कदर घुल मिल गए थे कि राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें निजी तौर पर काम करने को कहा. ऐसे में वह 2016 के बाद से ओबामा परिवार के साथ काम कर रहे थे.

पुलिस ने की शव मिलने की पुष्टि 

पुलिस ने कहा कि गोताखोरों ने रविवार को कैंपबेल की तलाश शुरू की, जब उन्हें फोन आया कि एक पुरुष पानी में डूब गया. पुलिस ने बताया कि कैंपबेल का शव सोमवार को एडगारटाउन ग्रेट पॉन्ड से बरामद किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, बराक ओबामा साल 2008 से 2016 तक अमेरिका के जब राष्ट्रपति थे, उस दौरान उनके साथ टैफारी कैंपबेल ने काम किया था. इसके बाद उन्होंने ओबामा के निजी शेफ के तौर पर काम किया.

ये भी पढ़ें: Singapore Death Penalty: सिंगापुर में 20 साल बाद किसी महिला को दी जाएगी फांसी, जानें उसका जुर्म



Source


Share

Related post

“Bad Debate Nights Happen”: Obama’s Feeble Support For Ex-Veep Biden

“Bad Debate Nights Happen”: Obama’s Feeble Support For…

Share Barack Obama came out in support for his former Veep Joe Biden after the first Presidential debate…
PoK हमारा नहीं विदेशी जगह है, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पाकिस्तान की सरकार का कबूलनामा

PoK हमारा नहीं विदेशी जगह है, इस्लामाबाद हाईकोर्ट…

Share Pakistan On PoK: इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कश्मीरी शायर अहमद फरहाद का पता लगाने से संबंधित मामले…
कोर्ट के अंदर ट्रंप का चल रहा था ट्रायल, बाहर शख्स ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

कोर्ट के अंदर ट्रंप का चल रहा था…

Share Man Self Immolation: फ्लोरिडा निवासी मैक्सवेल अजारेलो नाम के शख्स ने 19 अप्रैल को मैनहट्टन कोर्ट के…