• November 3, 2024

‘IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे…’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

‘IPL मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए मिलेंगे…’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा
Share

Basit Ali Reaction On Rishabh Pant: पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. अब ऋषभ पंत आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कितने रुपए मिलेंगे? आईपीएल टीमें ऋषभ पंत पर कितना खर्च करेगी? इस सवाल का जवाब दिया है पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने. बासित अली ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की. बासित अली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 60 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 64 रनों का योगदान दिया. 

बासित अली ने कहा कि मैं इस बच्चे के बारे में क्या कह सकता हूं… लोग कहेंगे कि आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 25 करोड़ रुपए मिलेंगे, लेकिन मेरी राय अलग है. मुझे लगता है कि आईपीएल ऑक्शन में ऋषभ पंत को 50 करोड़ रुपए मिलने चाहिए. जब वह बल्लेबाजी कर रहा था तो ऐसा लग रहा था कि पिच सपाट है और बल्लेबाजी बेहद आसान है. वह आसानी से बड़े शॉट लगा रहा था, लेकिन वह अपने शॉट सिलेक्शन को लेकर बहुत चालाक है, वह जानता है कि जिस क्षेत्र में वह कमजोर है, उधर शॉट नहीं खेलना है. वहीं, उस पिच पर अन्य बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए.

बताते चलें कि तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हरा दिया. इस तरह कीवी टीम ने भारतीय सरजमीं पर 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम महज 121 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए. इससे पहले पहली पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: ‘यह मेरे करियर का…’, न्यूजीलैंड सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के बयान पर शोएब अख्तर का मजेदार रिप्लाई

‘फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो…’, सौरव गांगुली के…

Share Shoaib Akhtar On Sourav Ganguly: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं,…