• July 10, 2023

‘बवाल’ का पहला सॉन्ग ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ रिलीज़,दिखी वरुण-जाह्नवी की रोमांटिक कैमिस्ट्री

‘बवाल’ का पहला सॉन्ग ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ रिलीज़,दिखी वरुण-जाह्नवी की रोमांटिक कैमिस्ट्री
Share

Bawaal First Song Music Video Launched: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ के दिल छू लेने वाले गीत ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ का म्यूजिक वीडियो जारी हो चुका है. हाल ही में इसका ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया था और जो दुनिया भर में लोगों का दिल जीत रहा है. ऐसे में अब इस गाने का म्यूजिक वीडियो एक विजुअल ट्रीट के तौर पर सामने आया है, जो इंटेंस लव स्टोरी की झलक देता है. 

इस म्यूजिक वीडियो में अजय (वरुण धवन) और निशा (जाह्नवी कपूर) के बीच के खूबसूरत रोमांस को दर्शाया गया है, क्योंकि वे इस गाने में प्यार की खोज करते हैं. मिथून और मनोज मुंतशिर के गीतों के साथ, अरिजीत सिंह की आवाज में ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ चार्ट में टॉप पर जाने के लिए तैयार है.

21 जुलाई को रिलीज होगी ‘बवाल’
‘बवाल’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने किया गया है और यह अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स ने बनाई है. वहीं नितेश तिवारी ने फिल्म का डायरेक्शन किया हैं. इस मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म का प्रीमियर 21 जुलाई को भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में खास तौर पर प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

फिल्म में दिखेगी वरुण-जाह्नवी की शानदार केमिस्ट्री
बता दें कि 9 जुलाई को ही बवाल का ट्रेलर रिलीज हुआ था. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘बवाल’ दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म में दोनों स्टार्स पति-पत्नी के रोल मेंहैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

जोड़ी के पास पाइपलाइन में हैं ये फिल्में
जाह्नवी और वरुण पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवारा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. वहीं वरुण धवन ने एटली के साथ फिल्म साइन की है.

ये भी पढ़ें: ‘Shehnaaz Gill एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है…’, पंजाब की कैटरीना के लिए किसने दे दिया ये बयान!



Source


Share

Related post

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज की दुकानें बंद करने को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज…

Share भारत में इन दिनों धर्मांतरण की समस्या को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आती है. इसके…
गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में…

Shareगणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें 9 तस्वीरें Source Share
अगले हफ्ते Share Market में हलचल तय: Tariffs, विदेशी निवेशक और Rate Cut बना सकते हैं बड़ा फर्क!

अगले हफ्ते Share Market में हलचल तय: Tariffs,…

Share इस हफ्ते शेयर बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला—तीन ट्रेडिंग सेशंस में तेजी रही, लेकिन शुक्रवार…