• April 1, 2025

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ ग्रेड में रहेंगे रोहित और कोहली, अय्यर को लेकर भी आया अपडेट

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की A+ ग्रेड में रहेंगे रोहित और कोहली, अय्यर को लेकर भी आया अपडेट
Share

BCCI Central Contract 2025: भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा बीसीसीआई की 2024-25 कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ ग्रेड में ही रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि विराट कोहली भी अपना अनुबंध बरक़रार रखेंगे, वह भी A+ ग्रेड में ही रहेंगे. जबकि श्रेयस अय्यर लिस्ट में वापस आएंगे.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था. विराट कोहली ने भी टी20 से इसी फाइनल मैच के बाद सन्यास लिया था. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद भी दोनों को A प्लस ग्रेड में रखने पर विचार किया जा रहा है. बोर्ड मानता है कि दोनों दिग्गज क्रिकेटर्स ने टीम की सफलता में महत्वपूर्ण रोल निभाया है और उन्हें वो सम्मान मिलना चाहिए, जिसके वह हकदार हैं.

आपको बता दें कि फरवरी 2024 में बीसीसीआई ने विराट, रोहित की साथ जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ग्रेड A+ में शामिल किया था. ग्रेड A में कुल 6 प्लेयर्स शामिल किए गए थे, हालांकि इसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं था.

श्रेयस अय्यर की होगी वापसी

श्रेयस अय्यर को पिछले साल कुछ डोमेस्टिक मैच नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था. अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने 5 पारियों में 243 रन बनाए थे. वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी को तैयार हैं.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ईशान किशन को इस बार भी लिस्ट से बाहर रखा जा सकता है. उन्हें भी पिछले साल अय्यर के साथ बाहर किया गया था. ईशान ने 2023 के बाद से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल प्लेयर्स (2023-24)

ग्रेड ए+

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवीन्द्र जड़ेजा.

ग्रेड ए

आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या.

ग्रेड बी

सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल.

ग्रेड सी

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार.



Source


Share

Related post

‘We Made Basic Errors And…’: Captain Hardik Pandya Reacts After MI Suffer Second Straight Defeat In IPL 2025 – News18

‘We Made Basic Errors And…’: Captain Hardik Pandya…

Share Last Updated:March 30, 2025, 00:28 IST Mumbai Indians failed to chase down the target of 197 runs…
Indian Premier League 2025, IPL season 18: Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru in Chennai on March 28, 2025

Indian Premier League 2025, IPL season 18: Chennai…

Share Chennai Super Kings will try to keep its record against Royal Challengers Bangalore in Chennai in tact.…
GT vs PBKS: Shreyas Iyer aims to build on captaincy credentials as Punjab Kings open against Gujarat Titans in IPL 2025

GT vs PBKS: Shreyas Iyer aims to build…

Share Skipper Shreyas Iyer will lean on his captaincy credentials as he looks to turn around the fortunes…