• March 11, 2023

अब पब्लिक स्वीमिंग पूल में पुरुषों की तरह ही टॉपलेस हो सकेंगी महिलाएं, बर्लिन सरकार का फैसला

अब पब्लिक स्वीमिंग पूल में पुरुषों की तरह ही टॉपलेस हो सकेंगी महिलाएं, बर्लिन सरकार का फैसला
Share

Berlin: बर्लिन की सरकार ने महिलाओं से जुड़ा एक बेहद ही अजीबोगरीब फैसला लिया है. दरअसल, सरकार के नए नियम के अनुसार महिलाओं को जल्द ही शहर के पब्लिक स्विमिंग पूल में पुरुषों की तरह टॉपलेस होने की अनुमति दी जाएगी. सरकार का यह फैसला एक महिला के भेदभाव की शिकायत के बाद आया है. 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राज्य सरकार ने बीते गुरुवार को यह घोषणा की है कि अब महिलाओं को भी पब्लिक स्विमिंग पूल में टॉपलेस होने की अनुमति दी जाएगी. एक महिला ने स्विमिंग पूल में महिलाओं और पुरुषों के बीच होने वाले भेदभाव की शिकायत की थी. हालांकि शिकायत करने वाली महिला का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. स्विमिंग पूल में महिला द्वारा की गयी भेदभाव के शिकायत को दूर करने के लिए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है. 

बर्लिन सीनेट फॉर जस्टिस, डायवर्सिटी एंड एंटी-डिस्क्रिमिनेशन ने कहा कि एक अज्ञात महिला ने सीनेट के लोकपाल कार्यालय में समान व्यवहार की मांग की थी. उनका कहना था कि पुरुषों की तरह महिलाएं को भी टॉपलेस होकर तैरने का हक मिलना चाहिए. स्विमिंग पूल में उसके साथ लिंग के आधार पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा चाहिए. शिकायतकर्ता के इस दलील पर विचार करने के बाद महिला की मांग को मंजूरी मिल गयी है. 

सरकार की मंशा, सबको मिले समान अधिकार

सीनेट ने कहा कि शहर के सार्वजनिक पूल चलाने वाले बर्लिनर बैडरबेट्रीबे ने कपड़ों से जुड़े नियमों को बदलने का फैसला किया है. वहीं, लोकपाल प्रमुख डोरिस लेब्स्चर ने कहा कि लोकपाल का कार्यालय बैडरबेट्रीबे के फैसले का बहुत स्वागत करता है. यह फैसला सभी बर्लिनवासियों के लिए समान अधिकार स्थापित करता है. हम पुरुष और महिला के बीच किसी प्रकार के भेदभाव का समर्थन नहीं करते हैं. 

महिलाओं के लिए थे अलग नियम 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले यहां की महिलाओं को स्विमिंग पूल में खुलेतौर पर नहाने से मनाही थी. ऐसा करने वाली महिलाओं को स्विमिंग पूल से बाहर कर उनपर बैन लगा दिया जाता है. बहुत खुले कपड़े पहनने पर महिलाओं को शरीर ढंकने के लिए कहा जाता है. ऐसे में नए नियम के बाद यहां की महिलाएं स्विमिंग पूल में पुरुषों के समान नहा सकती हैं. हालांकि ये नए नियम कब से लागू होंगे, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. 

ये भी पढ़ें: Germany: एक मिलियन यूरो कमाने का था सपना, फार्मेसी में लोगों को बना लिया बंधक, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार



Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…
चीन के CPEC का ब्रिक्स देश भी नहीं दे रहे साथ, भारत के बाद अब ब्राजील ने कर लिया किनारा

चीन के CPEC का ब्रिक्स देश भी नहीं…

Share China Belt And Road Initiative: चीन के मल्टी बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ में भाग…