• February 25, 2023

घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 11 बैंक दे रहे शानदार लोन ऑफर, जानिए कहां मिलेगा सबसे सस्ता

घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, ये 11 बैंक दे रहे शानदार लोन ऑफर, जानिए कहां मिलेगा सबसे सस्ता
Share

Home Loan Interest Rate : अगर आप अपने सपनों का घर (Home) खरीदना चाहते हैं और इसके लिए आपको बैंक से कर्ज (Bank Loan) लेने की जरूरत पड़ रही है. तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. आपको सबसे पहले कुछ बैंकों में होम लोन पर लगने वाले ब्याज को लेकर तुलना कर लेनी चाहिए. जिससे आपको सस्ता होम लोन मिल सके. आपको कुछ बड़े बैंकों के होम लोन की ब्याज दर पता करना जरूरी है. इसमें एसबीआई (SBI Bank), एचडीएफसी (HDFC Bank), पीएनबी (PNB Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB Bank) जैसे बड़े बैंक शामिल हैं. जानिए इन 11 बैंको के बारे में कि ये कितने ब्याज पर होम लोन का ऑफर दे रहे हैं. 

भारतीय स्टेट बैंक 

देश के बड़े बैंक में शुमार भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में होम लोन की ब्याज दर सालाना आधार पर 8.55 प्रतिशत चल रही है. इस बैंक में आपको 0.35 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन की सुविधा मिलेगी. 

बैंक ऑफ बड़ौदा 

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने होम लोन की ब्याज दरों में छूट देने का फैसला किया है. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा 8.45 प्रतिशत सालाना के ब्याज से होम लोन ऑफर कर रहा है. 

बैंक ऑफ इंडिया 

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) सालाना 8.60 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन का ऑफर किया जा रहा है. 

एचडीएफसी बैंक 

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में आपको होम लोन सालाना आधार पर 8.60 प्रतिशत की दर से मिल रहा है. इसके अलावा बैंक 0.5 प्रतिशत या लगभग 3,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चार्ज लगता है.

एक्सिस बैंक 

एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 8.75 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर से होम लोन की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा वह 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस ले रहा है.

केनरा बैंक 

केनरा बैंक (Canera Bank) में होम लोन के लिए सालाना आधार पर ब्याज दर 9.30 फीसदी है. इसके अलावा 0.50 फीसदी की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.

पंजाब नेशनल बैंक 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में आपको होम लोन के लिए 7.75 फीसदी सालाना की दर का ऑफर मिल रहा है. पीएनबी (PNB) बैंक में प्रोसेसिंग फीस पर आपको पूरी तरह छूट मिलती है. वह ग्राहकों से जीरो प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती है. 

कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) 7.99 फीसदी सालाना ब्याज पर होम लोन दे रहा है. वह इसके लिए 0.50 फीसदी की प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज करता है. 

सिटी बैंक 

देश की प्राइवेट बैंको में से एक सिटी बैंक (Citi Bank) में आपको सबसे सस्ता होम लोन मिल रहा है. इस बैंक में आपको  सालाना 6.65 फीसदी की ब्याज पर होम लोन दिया जा रहा है. यह बैंक आपसे 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस होम लोन के साथ लेता है. 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में सालाना आधार पर 8.35 और 9.35 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन की सुविधा मिल रही है. ये बैंक आपसे 20,000 रुपये होम लोन की प्रोसेसिंग फीस के रूप में चार्ज करता है. 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) से होम लोन सालाना आधार पर 11.40 से 12.65 प्रतिशत की दर से मिल रहा है. यह बैंक होम लोन पर कई ऑफर लेकर आता रहता है. 

ये भी पढ़ें-

ESIC Scheme: मुफ्त इलाज से लेकर फैमिली पेंशन तक, ESIC स्कीम के तहत कर्मचारियों को मिलते हैं कई लाभ, जानें डिटेल



Source


Share

Related post

‘Rupee’s Fall Due To Dollar’s Rise, Intervention Can Harm Exports’: Ex-RBI Governor

‘Rupee’s Fall Due To Dollar’s Rise, Intervention Can…

Share Davos: Attributing the fall in Indian rupee solely to the US dollar getting stronger, former Reserve Bank…
Stocks on brokerages’ radar for January 24 – The Times of India

Stocks on brokerages’ radar for January 24 –…

Share Axis Securities has downgraded Hindustan Unilever to ‘hold’ rating with a target price of Rs 2,520 (+8%).…
घर खरीदने या रेंट लेने से पहले यह कैलकुलेशन है जरूरी

घर खरीदने या रेंट लेने से पहले यह…

Share Buying or Renting home: लोग अक्सर इस सवाल में उलझे रहते हैं कि घर खरीदने में समझदारी…