• September 8, 2024

Top 10 Airport: दुनिया को जोड़ते हैं ये 10 एयरपोर्ट, यहां से किसी भी कोने के लिए उड़ सकते हैं आप 

Top 10 Airport: दुनिया को जोड़ते हैं ये 10 एयरपोर्ट, यहां से किसी भी कोने के लिए उड़ सकते हैं आप 
Share

Best Connected Airports: भारत ने पिछले कुछ सालों में देश में कई नए एयरपोर्ट जोड़े हैं. साथ ही पुराने एयरपोर्ट का भी भी कायाकल्प किया गया है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के अजूर सॉफ्टवेयर के डाउन होने के चलते पूरी दुनिया में उड़ानें प्रभावित हुई थीं. इसके चलते पूरी दुनिया में उथलपुथल मच गई थी. उस दौरान लोगों को समझ में आया कि ये एयरपोर्ट दुनिया को जोड़ने में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं.

आज हम आपको ऐसे भी 10 एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. इन एयरपोर्ट से आप दुनिया के किसी भी कोने के लिए उड़ान भर सकते हैं. इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि भारत का दिल्ली (Indira Gandhi International Airport) और मुंबई (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) समेत कोई भी एयरपोर्ट इस लिस्ट में शामिल नहीं है. यहां तक कि लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) भी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है. 

इस्तांबुल एयरपोर्ट (Istanbul Airport)

सीएनबीसी टीवी 18 ने सीरियम (Cirium) की रिपोर्ट के अनुसार दावा किया है कि तुर्की का यह एयरपोर्ट दुनिया के लगभग सभी देशों को आपस में जोड़ता है. यह यूरोप और एशिया के बीच ब्रिज का काम भी करता है. अपनी लोकशन के चलते यह इंटरनेशनल ट्रेवल में ट्रांजिट हब का काम करता है. 

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (Frankfurt Airport)

जर्मनी में स्थित यह एयरपोर्ट अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यह यूरोप के लिए ट्रांजिट हब का काम करता है. यहां से दुनिया के कई देशों के लिए फ्लाइट जाती हैं. 

चार्ल्स डि गॉल एयरपोर्ट, पेरिस (Charles de Gaulle Airport Paris)

फ्रांस में की राजधानी में स्थित यह एयरपोर्ट दुनिया के लगभग सभी महत्वपूर्ण शहरों को आपस में जोड़ने का काम करता है. इसे यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में गिना जाता है. यह यूरोप को अन्य महाद्वीपों से जोड़ने का काम करता है. 

शिफॉल एयरपोर्ट एम्स्टर्डम (Schiphol Airport Amsterdam)

नीदरलैंड्स का यह एयरपोर्ट भी ग्लोबल कनेक्शन के लिए जाना जाता है. इंटरनेशनल ट्रेवल करने वाले यहां से फ्लाइट लेना पसंद करते हैं. इस एयरपोर्ट का शिकागो एयरपोर्ट से टाई अप है. इसके चलते यह ज्यादा से ज्यादा रूट पर सेवाएं दे पाता है. 

ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, शिकागो (O’Hare International Airport Chicago) 

अमेरिका में स्थित यह एयरपोर्ट न सिर्फ डॉमेस्टिक बल्कि इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए भी जाना जाता है. अमेरिका के सभी शहर शिकागो के इस एयरपोर्ट से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही यहां से दुनिया के कई शहरों के लिए भी सीधी उड़ान संभव है. 

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dubai International Airport)

यूएई का यह एयरपोर्ट अपनी मॉडर्न सुविधाएं और कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है. दुबई के इस विशाल एयरपोर्ट से एशिया, अफ्रीका और अमेरिका के लिए आसानी से पहुंचना संभव है.

फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डलास (Dallas Fort Worth International Airport)

अमेरिका का यह एयरपोर्ट अपनी बेहतरीन लोकेशन के जरिए सारी दुनिया को जोड़ने का काम करती है. यहां से आप अमेरिका के सभी शहरों के साथ दुनिया के कई देशों तक भी जा सकते हैं. 

पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट, शंघाई (Shanghai Pudong International Airport)

चीन का यह एयरपोर्ट उसे पूरी दुनिया से जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है. टॉप 10 लिस्ट में यह दूसरा एशियाई एयरपोर्ट है. यहां से आप चीन के अंदर और कई देशों तक उड़ान भर सकते हैं. यहां बिजनेस और मौज-मस्ती के लिए भी पूरी दुनिया से लोग आते हैं. 

हार्ट्सफील्ड जैकसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अटलांटा (Atlanta Hartsfield-Jackson International Airport)

टॉप 10 लिस्ट में यह अमेरिका का एक और एयरपोर्ट है. यहां से डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की लिस्ट बहुत लंबी है. इसे ग्लोबल ट्रांसपोर्ट के लिए हब माना जाता है. 

लियोनार्डो डा विंची फिओमिसिनो एयरपोर्ट, रोम (Rome Leonardo da Vinci Fiumicino Airport)

इटली का यह एयरपोर्ट भी अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यहां से आप यूरोप, अमेरिका और एशिया के लिए आसानी से जा सकते हैं. रोम की खूबसूरती को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं. 

ये भी पढ़ें 

Bloomberg Billionaires Index: मुकेश अंबानी-गौतम अडानी की दौलत घटी, टॉप 10 अमीरों का भी चल रहा बुरा वक्त 



Source


Share

Related post

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं खरीदनी कार, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं…

Share Edelweiss Mutual Funds: एडेलवाइज म्युचुअल फंड की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) अब पूरे देश…
NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने खत्म की कार्रवाई, 7 पूर्व अधिकारियों को भी राहत

NSE के खिलाफ कोलो केस में SEBI ने…

Share National Stock Exchange: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कोलोकेशन मामले (Colocation Case) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock…
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आया 4 लाख करोड़ रुपये! अभी से कहने लगे मल्टीबैगर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आया 4…

Share Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज शाम बंद होने वाला है. बजाज…