• November 18, 2024

IPL से पहले भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू और यश दयाल का मिलेगा साथ

IPL से पहले भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान, रिंकू और यश दयाल का मिलेगा साथ
Share

UP Squad Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन करीब आ रहा है, लेकिन उससे पहले ही सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत होने वाली है. इस आगामी टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का एलान कर दिया है, जिसमें भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा से लेकर यश दयाल को भी शामिल किया गया है. पिछले साल यूपी का कप्तान कारण शर्मा को नियुक्त किया गया था, लेकिन इस बात कप्तानी का भार भुवनेश्वर कुमार संभालते नजर आएंगे.

भुवनेश्वर कुमार टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, लेकिन ध्रुव जुरेल इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. कप्तान भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्हें आखिरी बार यूपी टी20 लीग में खेलते देखा गया था, जहां वो 11 मैचों में केवल 7 विकेट ले पाए थे. सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उत्तर प्रदेश ने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे पहले क्वार्टरफाइनल में पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. यूपी की टीम का आंकलन करें तो भुवनेश्वर के अलावा चार खिलाड़ी भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

11 साल का सफर समाप्त

भुवनेश्वर कुमार साल 2014 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया है. वो अब तक 176 IPL मैचो में 181 विकेट ले चुके हैं, इसलिए संभव ही कई सारी फ्रैंचाइजी उनपर बोली लगाना चाहेंगी. SRH ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करके 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. रिटेन हुए खिलाड़ियों के नाम पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन हैं.

सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी का स्क्वाड: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विपराज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, विनीत पंवार.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: किस टीम के पास ऑक्शन के लिए हैं सबसे ज्यादा पैसे, CSK का ये है हिसाब-किताब




Source


Share

Related post

2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान

2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी…

Share IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिनमें से केवल 574 प्लेयर…
50 साल से ज्यादा की उम्र में भी टेस्ट क्रिकेट खेले दुनिया के ये 4 खिलाड़ी

50 साल से ज्यादा की उम्र में भी…

Share Oldest Cricketers in Test History: क्रिकेट में हर खिलाड़ी को एक उम्र के बाद संन्यास लेना पड़ता…
पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में हेडलाइन, ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में दिखा कोहली…

पहले पन्ने पर बड़ी तस्वीर और हिंदी-पंजाबी में…

Share Virat Kohli In Aussie Newspaper: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से…