• November 14, 2025

‘जैसे हमने राहुल गांधी का स्वागत बिहार में किया, वैसे ही…’, नतीजों के बाद असम CM हिमंत का तंज

‘जैसे हमने राहुल गांधी का स्वागत बिहार में किया, वैसे ही…’, नतीजों के बाद असम CM हिमंत का तंज
Share


बिहार विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी और महागठबंधन का ‘वोट चोरी’ मुद्दा फ्लॉप साबित हुआ है. राज्य की जनता ने कांग्रेस-राजद के नारों पर वोट देने के बजाय नीतीश कुमार की योजनाओं और भाजपा की विकास यात्रा को समर्थन दिया है. कांग्रेस की बिहार में हार पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बयान जारी किया है. इसमें उसने कहा है कि जैसे हमने राहुल गांधी का स्वागत बिहार में किया, वैसे ही हम उनका स्वागत असम में भी करते हैं. वह हमारे “Star Campaigner” हैं.

असम मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, बिहार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास और विश्वास के सुंदर कालखंड का साक्षी बन रहा है. विधानसभा में NDA की यह जीत स्पष्ट करती है कि राज्य की जनता जनार्दन हमारी double engine सरकार पर अटूट भरोसा रखती है.

नहीं चला वोट चोरी का नारा 

राजद-कांग्रेस के प्रचार अभियान का मुख्य आकर्षण राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ वाला नारा था. राहुल गांधी का बिहार का चुनावी कैंपेन ‘वोट चोरी’ पर केंद्रित रहा. राज्यभर में उन्होंने यात्राओं और चुनावी अभियानों से लगभग 116 विधानसभा सीटों को कवर किया. हालांकि, नतीजों के दिन कांग्रेस ने सिर्फ 3 सीटों पर ही जीत दर्ज की, जबकि तीन पर बढ़त बनाए हुए हैं.  

बता दें, 1952 में बिहार में पहली बार 239 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी 15 साल पहले सिर्फ चार पर सिमट गई थी. 2010 में बिहार में उसे पहली बार सबसे कम सीटें मिली थीं. हालांकि, कांग्रेस का यह रिकॉर्ड इस चुनाव में टूट सकता है. शाम 4 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़े नतीजों में तब्दील हुए तो यह बिहार की राजनीति में कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार होगी.

सिर्फ यही नहीं, राहुल गांधी के हारने के रिकॉर्ड में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव भी शामिल हो गया है. पिछले दो दशकों में सबसे पुरानी पार्टी को 95 हार का सामना करना पड़ा है.

इस बार भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय तंज कसते हुए कहते हैं, “अगर चुनावी निरंतरता के लिए कोई पुरस्कार होता, तो वह (राहुल गांधी) सभी पर भारी पड़ते. इस दर पर, असफलताएं भी सोच रही होंगी कि वह उन्हें इतनी विश्वसनीयता से कैसे पा लेते हैं.”




Source


Share

Related post

कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रही हैं पहले फेज में चुनाव, जिनकी किस्मत EVM में होगी बंद?

कितने बाहुबलियों की पत्नियां लड़ रही हैं पहले…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बिहार में पहले चरण के विधानसभा…
‘जंगलराज, गुंडाराज और अपहरण RJD की पहचान’, बिहार में गरजे जेपी नड्डा, विपक्ष पर लगाया ये आरोप

‘जंगलराज, गुंडाराज और अपहरण RJD की पहचान’, बिहार…

Share बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मंगलवार…
बिहार में चुनावी शंखनाद, महागठबंधन और NDA के बीच मुकाबला, दांव पर नीतीश से लेकर तेजस्वी तक की स

बिहार में चुनावी शंखनाद, महागठबंधन और NDA के…

Share चुनाव आयोग द्वारा सोमवार (6 अक्टूबर,2025) को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. मुख्य चुनाव…