- April 29, 2025
सिंधु में खून बहाने और न्यूक्लियर अटैक की धमकी देने वाले बिलावल भुट्टो की निकल गई हेकड़ी, शहबाज

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच सिंधु में खून बहाने की धमकी देने वाले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के सुर भी बदल गए हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने शिमला समझौते को रद्द करने पर शहबाज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने भारत के साथ बातचीत कर इस मुद्दे का हल निकालने पर जोर दिया.
‘शहबाज शरीफ को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए’
पाकिस्तानी न्यूज चैनल के एक प्रोग्राम में बिलावल भुट्टो ने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार को शिमला समझौते से बाहर आने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय संधियां कूटनीति की नींव हैं और मैं इस पक्ष में नहीं हूं कि इसे तोड़ा जाए. हालांकि भारत अपनी जिद नहीं छोड़ता है तो सभी द्विपक्षीय समझौतों की समीक्षा की जा सकती है.”
बिलावल भुट्टो ने बातचीत पर जोर देने का सुझाव दिया
बिलावल भुट्टो ने कहा कि यदि भारत वास्तव में आतंकवाद को खत्म करना चाहता है तो उसे रचनात्मक रूप से बातचीत करनी होगी. पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर भारत इससे इनकार करता है तो उसकी अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचेगा. शिमला समझौते पर बिलावल भुट्टो का बयान इसलिए भी खास है क्योंकि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ पाकिस्तान की ओर से इस समझौते को अंतिम रूप देने वाले उनके नाना जुल्फिकार अली भुट्टो ही थे.
सबूत है तो दुनिया के सामने रखे भारत- बिलावल भुट्टो
पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता का समर्थन करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी का भी स्वागत किया और कहा कि यह पाकिस्तान के दूरदर्शी कूटनीतिक रुख का समर्थन है. उन्होंने दावा किया कि भारत के पास अगर सबूत है तो फिर उसे दुनिया के सामने उनको रखना चाहिए. बिलावल भुट्टो ने फिर से दोहराया कि भारत से ज्यादा आतंकवाद पाकिस्तान झेल रहा है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से तना-तनी के बीच रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, बोले- ‘कई बीजेपी नेताओं के ISI से संबंध’