• June 8, 2023

इश्क में नाकाम, पाक कला से अनजान, पर एक्टिंग के मैदान में जब उतरीं, तब निखरीं डिंपल

इश्क में नाकाम, पाक कला से अनजान, पर एक्टिंग के मैदान में जब उतरीं, तब निखरीं डिंपल
Share

Dimple Kapadia Unknown Facts: ‘अब पठान के वनवास का टाइम खत्म हुआ…’ यह डायलॉग भले ही फिल्म पठान का है, लेकिन मूवी में इसे बयां करने वाली डिंपल कपाड़िया की जिंदगी पर सटीक बैठता है. 16 बरस की बाली उमर में ‘बॉबी’ बनकर बॉलीवुड का दिल धड़काने वाली डिंपल अपनी जिंदगी में कई इम्तिहान से गुजरीं. इश्क के लिए सिनेमा से ‘वनवास’ तक ले लिया. दरअसल, आज उन डिंपल कपाड़िया का बर्थडे है, जो भले ही अलग-अलग किरदार में पूरी तरह रमने में माहिर हैं, लेकिन अपनी जिंदगी में कई कमियों से भी जूझती रहीं. इस स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको डिंपल की जिंदगी के उन पन्नों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो आपने शायद ही कभी पलटे होंगे. 

फिल्मों में ऐसे हुई थी डिंपल की एंट्री

8 जून 1957 के दिन मुंबई में जन्मी डिंपल के पिता चुन्नीभाई कपाड़िया बेहद रईस शख्स थे. वह अपने घर समुद्र महल में फिल्मी सितारों को शानदार पार्टियां देते थे. ऐसी ही एक पार्टी में राज कपूर की नजर डिंपल पर पड़ी और उनकी नजरों में बस गईं. यह वह दौर था, जब राज कपूर की ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म पिट चुकी थी. ऐसे में उन्होंने नए चेहरों के साथ बॉबी बनाने का फैसला किया और अपने बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च कर दिया. इस फिल्म में डिंपल हीरोइन बनीं और उस वक्त वह महज 16 साल की थीं. 

इश्क के हाथों मजबूर हुईं डिंपल

डिंपल की खूबसूरती का जादू सिर्फ राज कपूर पर ही नहीं, बल्कि राजेश खन्ना पर भी चढ़ गया था. वह एक दिन डिंपल को समंदर किनारे ले गए और प्रपोज कर दिया. उन्होंने यह भी शर्त रखी थी कि शादी के बाद डिंपल फिल्मों में काम नहीं करेंगी. राजेश खन्ना की फैन डिंपल इश्क के हाथों मजबूर हो गईं और हर शर्त मानते हुए 16 साल की उम्र में उन्होंने काका से शादी कर ली. बता दें कि बॉबी फिल्म डिंपल की शादी के बाद रिलीज हुई थी और इस कदर सुपरहिट रही, जिसका अंदाजा डिंपल को कतई नहीं था. 

ऐसे खत्म हुआ डिंपल का ‘वनवास’

राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हुईं. हालांकि, कुछ साल बाद राजेश खन्ना और डिंपल के बीच झगड़े बढ़ने लगे. वहीं, नौ साल बाद यानी 1982 में उन्होंने काका का घर छोड़ दिया. डिंपल के कमबैक की खबर फैली तो रमेश सिप्पी ने उन्हें स्क्रीनटेस्ट के बाद बुला लिया. 11 साल बाद कैमरे का सामना करते वक्त डिंपल बुरी तरह कांप रही थीं. उनका स्क्रीनटेस्ट काफी खराब था, फिर भी उन्हें फिल्म सागर के लिए चुन लिया गया. इस फिल्म में बोल्ड सीन देकर डिंपल चर्चा में आ गईं और उस दौरान ही उनका नाम सनी देओल से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों करीब 11 साल तक रिलेशन में रहे. वहीं, राजेश खन्ना से 27 साल अलग रहने के बाद डिंपल उनके पास आ गई थीं और उनके अंतिम वक्त तक काका के ही साथ थीं. जानकार बताते हैं कि इतने लंबे वक्त तक अलग रहने के बाद भी डिंपल ने राजेश खन्ना से तलाक नहीं लिया था.

डिंपल को नहीं आता खाना बनाना

1973 में बॉबी से लेकर 2023 में पठान और सास बहू फ्लेमिंगो तक डिंपल कपाड़िया अपने अभिनय का जादू हर तरफ और हर किरदार में दिखा चुकी हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह अपनी जिंदगी में कई कमियों से जूझती रहीं. दरअसल, डिंपल को खाना बनाना नहीं आता है. इसका खुलासा खुद उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने किया था. उन्होंने बताया था, ‘अगर मैं पुरानी बातें याद करती हूं तो याद आता है कि मेरी मां ने मेरे लिए एक बार भिंडी बनाई थी, वह भी जली हुई. इसके बाद मैंने तय कर लिया कि कभी खाना नहीं बनाऊंगी.’

Ekta Kapoor Birthday: पापा की शर्त या सच्चे प्यार का इंतजार? जानें एकता ने आज तक क्यों नहीं की शादी



Source


Share

Related post

Nargis felt nervous attending Rishi Kapoor’s wedding after her affair with Raj Kapoor; his wife Krishna comforted her: ‘My husband is a handsome man, don’t beat yourself up over the past’ | – The Times of India

Nargis felt nervous attending Rishi Kapoor’s wedding after…

Share Raj Kapoor and Nargis were one of the best onscreen pairs in Hindi cinema but their equation…
Kunal Ganjawala shares rare photo featuring Raj Kapoor, Randhir Kapoor and RD Burman from ‘Ek Din Bik Jayega’ recording | – The Times of India

Kunal Ganjawala shares rare photo featuring Raj Kapoor,…

Share Kunal Ganjawala shared a heartfelt Instagram post celebrating Sushma Shrestha (Poornima)’s birthday, reminiscing about her pivotal role…
Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit, reacts to alleged rivalry: ‘I can never be her and she can never be me’ | – The Times of India

Meenakshi Seshadri on Madhuri Dixit, reacts to alleged…

Share Meenakshi Seshadri and Madhuri Dixit, prominent Bollywood stars of the 80s and 90s, were often compared, fueling…