• February 26, 2025

‘DMK नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री’, अमित शाह का स्टालिन सरकार पर बड़ा हमला

‘DMK नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री’, अमित शाह का स्टालिन सरकार पर बड़ा हमला
Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केंद्र द्वारा तमिलनाडु के साथ किसी भी तरह के अन्याय से इनकार किया और इस प्रकार के आरोपों को ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014-24 की अवधि के दौरान राज्य को 5,08,337 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर शिक्षा का राजनीतिकरण करने और राज्य का महत्वपूर्ण पैसा रोकने का आरोप लगाया है.

शाह ने इसके अलावा स्टालिन पर परिसीमन को लेकर गलत सूचना अभियान फैलाने का आरोप लगाया और इस विषय पर अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि जब परिसीमन यथानुपात आधार पर किया जाएगा तो तमिलनाडु सहित किसी भी दक्षिणी राज्य में संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं होगी.

‘तमिलनाडु में राष्ट्रविरोधी प्रवृत्ति चरम पर’

राज्य में कानून-व्यवस्था की ‘विफलता’ को लेकर सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने यहां भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘तमिलनाडु में राष्ट्रविरोधी प्रवृत्ति चरम पर है.’’

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार ने 1998 के बम विस्फोट के आरोपी और मास्टरमाइंड (एसए बाशा) की अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई थी.’’

उन्होंने दावा किया कि ड्रग माफिया को राज्य में मादक पदार्थ बेचने की खुली छूट है और अवैध खनन माफिया यहां राजनीति को भ्रष्ट बना रहे हैं.

‘DMK नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री’

उन्होंने कार्यक्रम में आरोप लगाया, ‘‘द्रमुक के सभी नेताओं के पास भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री है.’’ उन्होंने कहा कि जहां राज्य के लोग कई मुद्दों को लेकर नाराज हैं, वहीं मुख्यमंत्री और उनके बेटे (उदयनिधि) ने जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ मुद्दे उठाए हैं.

शाह ने इस मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार द्वारा बुलाई गई 5 मार्च की सर्वदलीय बैठक के बारे में कहा, ‘‘वे परिसीमन पर एक बैठक करने जा रहे हैं और कह रहे हैं कि हम दक्षिण के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे.’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट कर दिया है कि परिसीमन के बाद कोई भी दक्षिणी राज्य एक सीट भी नहीं गंवाएगा.

उन्होंने विश्वास जताया कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सत्ता में आएगा और यह जीत महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की जीत से बड़ी होगी. इस मौके पर शाह ने तिरुवन्नामलाई और रामनाथपुरम में पार्टी कार्यालयों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया.



Source


Share

Related post

PM Modi Links Chola Diplomacy To India’s Strength, Calls Op Sindoor Warning To Terrorists

PM Modi Links Chola Diplomacy To India’s Strength,…

Share Last Updated:July 27, 2025, 15:43 IST PM Narendra Modi attended Aadi Thiruvathirai festival in Tamil Nadu, honoring…
‘मातृभूमि के लिए मर-मिटने का जज्बा…’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने कारगिल विजय दिव

‘मातृभूमि के लिए मर-मिटने का जज्बा…’, राष्ट्रपति द्रौपदी…

Share कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने…
‘Visited 42 countries, not Manipur’: Mallikarjun Kharge takes dig at PM Modi; warns against changing Constitution | India News – Times of India

‘Visited 42 countries, not Manipur’: Mallikarjun Kharge takes…

Share NEW DELHI: Congress president Mallikarjun Kharge on Saturday launched a sharp attack on Prime Minister Narendra Modi…