• May 26, 2025

पीएम मोदी के ग्यारह साल: कांग्रेस ने बताया ‘अघोषित आपातकाल’, बीजेपी ने कहा– ‘अमृतकाल’

पीएम मोदी के ग्यारह साल: कांग्रेस ने बताया ‘अघोषित आपातकाल’, बीजेपी ने कहा– ‘अमृतकाल’
Share

11 Years of PM Narendra Modi: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण को एक साल तो नौ जून को पूरा होगा लेकिन सोमवार (26 मई, 2025) को बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले शपथ को 11 साल पूरे हो गए हैं. इन 11 सालों में अपनी सरकार के कामकाज को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व बताया, वहीं कांग्रेस ने इसे ‘अघोषित आपातकाल’ कहकर तंज कसा है.

गुजरात के दाहोद में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

26 मई, 2014 के ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 मई, 2025) को कहा, “आज के दिन ही पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. इन वर्षों में देश ने वो फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे. इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है. देश हर सेक्टर में आगे बढ़ा है. आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है.”

कांग्रेस ने पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को कहा अघोषित आपातकाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के बतौर प्रधानमंत्री 11 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा, “आज 26 मई 2025 है. आज अघोषित आपातकाल @11 है.”

वहीं, इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी के 11 साल पूरे होने पर निशाना साधा. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “11 सालों में बड़े-बड़े ‘वादों’ को खोखले ‘दावों’ में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की, कि ‘अच्छे दिन’ की बात अब एक ‘डरावने सपने’ की तरह साबित हुए.

युवा – सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में करोड़ों की गायब

किसान – न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खाने पड़ी रबर बुलेट

महिला – आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार

कमजोर वर्ग – SC/ST/OBC/Minorities पर भयावह अत्याचार, हिस्सेदारी खत्म

अर्थव्यवस्था – महंगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, Consumption ठप्प, Make in India रहा Flop और असमानता चरम पर

विदेश नीति – वादा था “विश्वगुरु” बनने का, बिगाड़े हर देश से संबंध

लोकतंत्र – हर स्तंभ पर RSS का हमला, ED/CBI का दुरुपयोग, संस्थानों की स्वायत्तता दी उजाड़

140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान !!“

बीजेपी प्रवक्ता ने जयराम रमेश पर किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर जयराम रमेश की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “बीते ग्यारह साल भारत के अमृतकाल के हैं. इमरजेंसी को राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने लगाया था.”

मोदी सरकार 3.0 की पहली सालगिरह को लेकर कार्यक्रमों की चल रही तैयारी

आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार 3.0 की पहली सालगिरह को लेकर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम की तैयारियां कर रही है. सरकार के स्तर पर भी एक साल पूरा होने को लेकर कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है. संकेतों के मुताबिक, इसके केंद्र में ऑपरेशन सिंदूर, जाति जनगणना का फैसला और 2047 तक विकसित भारत का रोडमैप आदि बातें रखी जा सकती हैं.



Source


Share

Related post

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’, जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

GST दरों में बदलाव का मिलेगा ‘दिवाली गिफ्ट’,…

Share केंद्र सरकार ने माल और सेवा कर (जीएसटी) की संशोधित व्यवस्था में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत…
पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन GST रिफॉर्म का ऐलान, व्यापार जगत में खुशी की लहर

पीएम ने लाल किले से किया नेक्स्ट जनरेशन…

Share GST Reform: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देशवासियों के लिए…
‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस तो भड़क गए डीके शिव

‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव…

Share कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल…