• November 28, 2024

‘रफ्यूजी’ नहीं ये होती अभिषेक की डेब्यू फिल्म, जानिए क्यों हुई डिब्बा बंद?

‘रफ्यूजी’ नहीं ये होती अभिषेक की डेब्यू फिल्म, जानिए क्यों हुई डिब्बा बंद?
Share

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा था. उनके साथ करीना कपूर की भी ये पहली फिल्म थी. हालांकि ‘रिफ्यूजी’ दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई. लेकिन दोनों का करियर काफी अच्छा चला.

लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि  अभिषेक बच्चन ‘रिफ्यूजी’ नहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ से पर्दे पर कदम रखने वाले थे. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.

लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अभिषेक बच्चन ‘रिफ्यूजी’ नहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ से पर्दे पर कदम रखने वाले थे. हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.

इसका खुलासा खुद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ही यूट्यूबर शिव तलवार को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा कि, ‘अभिषेक इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे. जिसमें उनका किरदार एक आंतकवादी का था.’

इसका खुलासा खुद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ही यूट्यूबर शिव तलवार को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा कि, ‘अभिषेक इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे. जिसमें उनका किरदार एक आंतकवादी का था.’

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने आगे कहा कि, ‘मैंने और अभिषेक ने एक साल तक उस फिल्म पर काम भी किया था. इसके लिए अभिषेक डायरी में नोट भी बनाते थे. लेकिन फिर जब लोगों ने इसकी कहानी सुनी तो उन्हें लगा ये संवेदनशील विषय है और फिल्म चल नहीं पाएगी.’

राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने आगे कहा कि, ‘मैंने और अभिषेक ने एक साल तक उस फिल्म पर काम भी किया था. इसके लिए अभिषेक डायरी में नोट भी बनाते थे. लेकिन फिर जब लोगों ने इसकी कहानी सुनी तो उन्हें लगा ये संवेदनशील विषय है और फिल्म चल नहीं पाएगी.’

डायरेक्टर ने बताया कि, ‘लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मैंने शूटिंग से 3 महीने पहले ही फिल्म बंद कर दी. इतना ही वो इस कदर निराश हो गए थे उन्होंने फिल्म स्क्रिप्ट भी जला डाली  थी.’

डायरेक्टर ने बताया कि, ‘लोगों की प्रतिक्रिया देखकर मैंने शूटिंग से 3 महीने पहले ही फिल्म बंद कर दी. इतना ही वो इस कदर निराश हो गए थे उन्होंने फिल्म स्क्रिप्ट भी जला डाली थी.’

वहीं एक बार गलट्टा प्लस के इंटरव्यू में भी अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि, ‘जब फिल्म की स्क्रिप्ट हमने डैड को सुनाई तो वो कई देर तक शांत रहे और फिर बोले कि बच्चों बकवास स्क्रिप्ट है, बाहर निकल जाओ.’

वहीं एक बार गलट्टा प्लस के इंटरव्यू में भी अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि, ‘जब फिल्म की स्क्रिप्ट हमने डैड को सुनाई तो वो कई देर तक शांत रहे और फिर बोले कि बच्चों बकवास स्क्रिप्ट है, बाहर निकल जाओ.’

वर्कफ्रंट की बात करें अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है.

वर्कफ्रंट की बात करें अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है.

Published at : 28 Nov 2024 10:40 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea About The ‘Animal’ Star: ‘We Were So Separate’ – News18

Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea…

Share Last Updated:February 01, 2025, 00:10 IST Zahan Kapoor talks about his evolving relationship with cousins Kareena and…
कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस सीरीज में कर चुकी हैं काम

कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस…

Shareकौन हैं रैपर रफ्तार की खूबसूरत दुल्हन मनराज जवंदा, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में कर चुकी हैं काम…
बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली ने गिराईं हुस्न की बिजलियां, तस्वीरें वायरल

बैकलेस ड्रेस पहन शेफाली ने गिराईं हुस्न की…

Share शेफाली जरीवाला ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें उनका किलर लुक देखने…