• April 8, 2024

बॉलीवुड ने इस एक्टर को दिखाया बाहर का रास्ता, कपूर खानदान से रिश्ते के बावजूद किया स्ट्रगल

बॉलीवुड ने इस एक्टर को दिखाया बाहर का रास्ता, कपूर खानदान से रिश्ते के बावजूद किया स्ट्रगल
Share

ये हीरो कोई और नहीं आफताब शिवदसानी हैं. आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. नौ साल की उम्र में आफताब पहली बार अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में नजर आए थे. उन्होंने 1988 की फिल्म ‘शहंशाह’ में इंस्पेक्टर विजयकुमार श्रीवास्तव के बचपन की भूमिका भी निभाई, जिसे बाद में फिल्म के शेष भाग में अमिताभ बच्चन ने निभाया था. इसके अलावा उन्होंने ‘अव्वल नंबर’, ‘चालबाज’ और ‘इंसानियत’ जैसी फिल्मों में भी बखूबी काम किया था.

आफताब शिवदासानी 19 साल की उम्र तक एड फिल्मों में काम करते रहे. इसी दौरान उन्हें निर्देशक राम गोपाल वर्मा की 'मस्त' में उर्मिला मातोंडकर के साथ लीड रोल प्ले करने का मौका मिला. उस समय, वह अभी भी एच.आर. कॉलेज में पढ़ रहे थे. आफताब की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी.

आफताब शिवदासानी 19 साल की उम्र तक एड फिल्मों में काम करते रहे. इसी दौरान उन्हें निर्देशक राम गोपाल वर्मा की ‘मस्त’ में उर्मिला मातोंडकर के साथ लीड रोल प्ले करने का मौका मिला. उस समय, वह अभी भी एच.आर. कॉलेज में पढ़ रहे थे. आफताब की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी.

आफताब ने 'मस्ती', 'आवारा पागल दीवाना' और 'हंगामा' समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. वह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने में सफल रहे थे.

आफताब ने ‘मस्ती’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘हंगामा’ समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. वह मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने में सफल रहे थे.

हालांकि, कई फिल्मों में काम करने के बावजूद आफताब दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे. बॉलीवुड में आफताब का करियर फ्लॉप हो गया.आफताब ने स्पेशल ऑप्स 1.5 सीरीज में भी काम किया था.

हालांकि, कई फिल्मों में काम करने के बावजूद आफताब दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे. बॉलीवुड में आफताब का करियर फ्लॉप हो गया.आफताब ने स्पेशल ऑप्स 1.5 सीरीज में भी काम किया था.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब शिवदासानी ने अपने करियर में अब तक कुल 40 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब शिवदासानी ने अपने करियर में अब तक कुल 40 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

दरअसल आफताब का करियर एक एक्ट्रेस के प्यार में डूबकर चौपट हो गया. वे आलू चाट की अपनी को-एक्ट्रेस आमना शरीफ से दिल लगा बैठे थे और फिर उन्होंने आमना को बॉलीवुड में स्थापित करने की ठान ली. फिर क्या था आफताब ने आमना को कास्ट कर साल 2009 में ‘आओ विश करें’ प्रोड्यूस की. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई और आमना संग आफताब का रिश्ता भी खत्म हो गया.

दरअसल आफताब का करियर एक एक्ट्रेस के प्यार में डूबकर चौपट हो गया. वे आलू चाट की अपनी को-एक्ट्रेस आमना शरीफ से दिल लगा बैठे थे और फिर उन्होंने आमना को बॉलीवुड में स्थापित करने की ठान ली. फिर क्या था आफताब ने आमना को कास्ट कर साल 2009 में ‘आओ विश करें’ प्रोड्यूस की. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई और आमना संग आफताब का रिश्ता भी खत्म हो गया.

बता दें कि आफताब पर ड्रग्स लेने के आरोप भी लगे थे. इसके बाद तो उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना ही बंद हो गया. आफताब अब स्क्रीन पर नजर नहीं आते हैं हालांकि वे अपने प्रोडक्शन हाउस और इवेंट से अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

बता दें कि आफताब पर ड्रग्स लेने के आरोप भी लगे थे. इसके बाद तो उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना ही बंद हो गया. आफताब अब स्क्रीन पर नजर नहीं आते हैं हालांकि वे अपने प्रोडक्शन हाउस और इवेंट से अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

बता दें कि आफताब शिवदसानी का कपूर खानदान से भी रिश्ता है. दरअसल दिवंगत एक्ट्रेस साधना के पिता और दिग्गज अभिनेत्री बबीता के पिता सगे भाई थे. ऐसे में साधना शिवदासानी करीना और करिश्मा की मौसी हैं. इस लिहाज से आफताब शिवदासानी करीना और करिश्मा के कजिन हैं.

बता दें कि आफताब शिवदसानी का कपूर खानदान से भी रिश्ता है. दरअसल दिवंगत एक्ट्रेस साधना के पिता और दिग्गज अभिनेत्री बबीता के पिता सगे भाई थे. ऐसे में साधना शिवदासानी करीना और करिश्मा की मौसी हैं. इस लिहाज से आफताब शिवदासानी करीना और करिश्मा के कजिन हैं.

Published at : 08 Apr 2024 11:06 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

एक ऐसी कुंवारी कोरियोग्राफर जिन्हें सभी कहते हैं ‘मां’, शाहरुख की फिल्मों में आईं नजर, पहचाना?

एक ऐसी कुंवारी कोरियोग्राफर जिन्हें सभी कहते हैं…

Share Happy Birthday Geeta Kapur: बॉलीवुड में कई कोरियोग्राफर हैं जो लाइमलाइट में भी रहना पसंद करते हैं.…
माला सिन्हा की बेटी भी हैं बेहद खूबसूरत, आमिर खान और गोविंदा संग दिए सुपरहिट गाने

माला सिन्हा की बेटी भी हैं बेहद खूबसूरत,…

Share Happy Birthday Pratibha Sinha: 70’s में कई ऐसी एक्ट्रेसेस आईं जिनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी होते…
सलमान-शाहरुख संग दी क्लट क्लासिक मूवीज,लेकिन आज तक टॉप हिरोइन नहीं बन पाई ये एक्ट्रेस

सलमान-शाहरुख संग दी क्लट क्लासिक मूवीज,लेकिन आज तक…

Share दिव्या दत्ता जब केवल 7 वर्ष की थीं, तब उनके पिता की मौत के बाद उनकी परवरिश…