• December 24, 2025

Bollywood News: धुरंधर की सफलता के बाद रणवीर सिंह ने इस फिल्म से लिया यू-टर्न (24.12.2025)

Bollywood News: धुरंधर की सफलता के बाद रणवीर सिंह ने इस फिल्म से लिया यू-टर्न (24.12.2025)
Share

दरअसल खबर यह है कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की न सिर्फ सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, बल्कि इस फिल्म की जबरदस्त सफलता का असर उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी साफ़ दिखाई देने लगा है। बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की उड़ान को देखते हुए रणवीर सिंह ने एक बड़े प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया है, और वह फिल्म कोई और नहीं बल्कि मोस्ट अवेटेड ‘डॉन 3’ है। सूत्रों के मुताबिक, रणवीर सिंह अब लगातार गैंगस्टर टाइप की फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं। यही वजह है कि ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद उन्होंने जानबूझकर ‘डॉन 3’ से दूरी बनाने का फैसला किया। हालांकि, पहले प्लान था कि ‘धुरंधर’ के तुरंत बाद रणवीर ‘डॉन 3’ की तैयारी शुरू करेंगे, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए फिल्म को फिलहाल टाल दिया गया है। अब रणवीर सिंह अपना फोकस एक अलग और दमदार प्रोजेक्ट पर रखना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, ‘प्रलय’ नाम की एक ज़ॉम्बी-बेस्ड फिल्म को वह प्राथमिकता दे रहे हैं। यह फिल्म एक इमोशनल ह्यूमन स्टोरी होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि एक इंसान अपने परिवार को बचाने के लिए कितनी हद तक जा सकता है। पहले इस फिल्म की शूटिंग ‘डॉन 3’ के बाद शुरू होनी थी, लेकिन ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता ने पूरा गेम पलट दिया।इसी बीच रणवीर की पर्सनल लाइफ भी खुशियों से भरी हुई है। बेटी दुआ के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में एक खूबसूरत संतुलन आया है, जिसका असर उनके करियर ग्राफ पर भी साफ़ नजर आ रहा है।बात करें बॉक्स ऑफिस की तो ‘धुरंधर’ ने ग्लोबल लेवल पर 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि भारत में फिल्म लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। वहीं, ‘डॉन 3’ को लेकर भी अटकलें तेज़ हैं। पहले जहां कियारा आडवाणी के नाम की चर्चा थी, वहीं अब खबर है कि उनकी जगह कृति सेनन की एंट्री हो सकती है, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि मेकर्स जनवरी 2026 के आखिर तक ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं, और इसी वजह से लीड एक्टर की तलाश भी तेज़ हो गई है।



Source


Share

Related post

‘Avatar Fire and Ash’ box office collection Day 7: Festive bump for James Cameron’s film on Christmas, no threat to ‘Dhurandhar’ | English Movie News – The Times of India

‘Avatar Fire and Ash’ box office collection Day…

Share In a thrilling cinematic showdown, James Cameron’s ‘Avatar: Fire and Ash’ has soared past Rs 100 crore…
Dhurandhar Full Movie Collection: ‘Dhurandhar’ box office collection Day 21: Ranveer Singh-led espionage thriller gets massive boost on Christmas holiday; rakes in 26 crore on its third Thursday | – The Times of India

Dhurandhar Full Movie Collection: ‘Dhurandhar’ box office collection…

Share Ranveer Singh’s ‘Dhurandhar’ shows no signs of slowing down, smashing records in its third week at the…
Dulquer Salmaan Celebrates 14 Years With Amal Sufiya: ‘Grateful, Blessed And Proud’

Dulquer Salmaan Celebrates 14 Years With Amal Sufiya:…

Share Last Updated:December 22, 2025, 15:09 IST Dulquer Salmaan married Amal Sufiya on December 22, 2011 and the…