• August 19, 2025

अच्युत पोतदार के निधन से शोक में बॉलीवुड, आमिर खान बोले- ‘हम आपको बहुत याद करेंगे’

अच्युत पोतदार के निधन से शोक में बॉलीवुड, आमिर खान बोले- ‘हम आपको बहुत याद करेंगे’
Share

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अभिनेता काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी आहत हैं. अभिनेता आमिर खान समेत अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया.

अभिनेता अच्युत पोतदार के निधन पर आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा- ‘अच्युत जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. वो एक शानदार अभिनेता, अच्छे इंसान और बेहतरीन साथी थे. हम आपको बहुत याद करेंगे, अच्युत जी. उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं.’

जैकी श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी और अच्युत की फोटो पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘अच्युत जी के साथ यह तस्वीर हमेशा मेरे दिल में रहेगी.’

अच्युत पोतदार के निधन से शोक में बॉलीवुड, आमिर खान बोले- 'हम आपको बहुत याद करेंगे

हंसल मेहता
निर्देशक हंसल मेहता ने भी अच्युत पोतदार को प्यार और सम्मान के साथ याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘मैं उन्हें अंगार फिल्म में जग्गू दादा के पापा के किरदार में देखकर उनका फैन बन गया था. उनका डायलॉग ए जग्गूमुझे हमेशा याद रहेगा. मुझे अपनी पहली फिल्म जयते में उन्हें डायरेक्ट करने का सौभाग्य मिला, जिसमें उन्होंने गवाह की भूमिका निभाई थी. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार बातों का अंदाज कमाल का था.’

अच्युत पोतदार के निधन से शोक में बॉलीवुड, आमिर खान बोले- 'हम आपको बहुत याद करेंगे


सुधीर मिश्रा
निर्देशक सुधीर मिश्रा भी ने लिखा- ‘वे बहुत अच्छे अभिनेता और शानदार इंसान थे. वे सईद मिर्जा के साथ अक्सर काम करते थे. मुझे उन्हें फिल्म अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है में देखना याद है. एक पूरी दुनिया और उसके लोग धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं.’

किरदारों से दर्शकों के दिल में बनाई जगह
अपने लंबे करियर में अच्युत पोतदार ने हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में करीब 125 फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ यादगार फिल्में हैं – आक्रोश’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दिलवाले’, ‘रंगीला’, ‘वास्तव’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘दबंग-2’ और ‘वेंटिलेटर’. अपनी एक्टिंग और अंदाज से वो लोगों के दिलों में बस गए. 

फिल्मों में कदम रखने से पहले वे भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके थे और उसके बाद इंडियन ऑयल कंपनी में भी कार्यरत रहे. लेकिन उनका असली जुनून अभिनय था, जिसने 1980 के दशक में उन्हें सिनेमा और टीवी की दुनिया की ओर खींच लिया. चार दशकों तक फिल्मों में काम कर उन्होंने दर्शकों को खुश किया.



Source


Share

Related post

अनन्या पांडे ने ताज महल के किए दीदार, खूब तस्वीरें भी कराई क्लिक

अनन्या पांडे ने ताज महल के किए दीदार,…

Shareअनन्या पांडे ने ताज महल के किए दीदार, खूब तस्वीरें भी कराई क्लिक Source Share
Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’ becomes 2025’s third biggest Hindi hit edging out Ajay Devgn’s ‘Raid 2’ | Hindi Movie News – Times of India

Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’…

Share Mohit Suri’s Saiyaara is now the third highest-grossing film of 2025. The movie stars Ahaan Panday and…
THIS film was Shah Rukh Khan’s Rs 11-crore disaster: Film bombed, one co-star went to jail, another received threats | – Times of India

THIS film was Shah Rukh Khan’s Rs 11-crore…

Share In 1995, Shah Rukh Khan, Jackie Shroff, and Anil Kapoor starred in Trimurti, a highly anticipated action…