• December 31, 2024

अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन-प्रीति जिंटा तक, इस खास अंदाज में कर रहे 2024 को अलविदा

अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन-प्रीति जिंटा तक, इस खास अंदाज में कर रहे 2024 को अलविदा
Share

Happya New Year: नया साल नई उमंगे लेकर कुछ ही देर में आने वाला है. साल 2024 के जाने के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भला कैसे पीछे रहते.

अमिताभ बच्चन से लेकर कार्तिक आर्यन और अजय देवगन जैसे तमाम स्टार्स ने साल 2024 को अपने अंदाज में अलविदा कहा है और नए साल का स्वागत कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आपके चहेते स्टार्स में कौन-कौन नए साल की उमंगों में सराबोर दिख रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट- ‘2025 जिंदाबाद’

बिग बी यानी शहंशाह अमिताभ बच्चन ने पोस्ट कर लिखा है, ”2025 जिंदाबाद”. यानी उन्होंने पोस्ट के जरिए नए साल में अपने फैंस को नई एनर्जी देने का काम किया है.

अजय देवगन ने किया 2024 को ऐसे बाय

अजय देवगन ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के जरिए पूरे साल की जर्नी शैतान से लेकर सिंघम अगेन तक दिखाई है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ”मुझे नहीं पता था कि साल के आखिर में इन फीलिंग्स के साथ क्या करना है, इसलिए मैंने यहां एक छोटा सा म्यूजियम बनाया है, जिसमें मैंने उन फिल्मों को रखा है जिसमें मैंने अपनी आत्मा डाली है. साथ ही इनके बीच में जो पल आए और 2024 में जो कुछ भी आया है, उन सबको इसमें शामिल किया है.”


कार्तिक आर्यन ने कहा 2024 को थैंक्यू

कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 से जुड़ी तस्वीरें लगाकर 2024 को थैंक्यू कहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”ऐतिहासिक 2024 के लिए थैक्यू!! एक ऐसा साल जिसने मेरी जिंदगी बदल दी इसे हमेशा याद रखूंगा”.


प्रीति जिंटा ने भी 2024 को खास तरीके से किया अलविदा

प्रीति ने खास पलों का वीडियो शेयर किया है और लिखा है-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, मैं सोच रहा था कि हमने पेरू में नए साल का स्वागत कैसे किया, इंका ट्रेल पर कैसे पैदल यात्रा की और उन जगहों पर गए जहां मैं पहले कभी नहीं गई. मैंने खुद से ये वादा भी किया था कि ये साल एक्शन से भरपूर होगा और ये निश्चित रूप से था.”

उन्होंने अपने कमबैक पर भी लिखा, ”मैं सेट पर वापस आई और इतने लंबे समय के बाद एक फिल्म की शूटिंग की! यहां 2024 के पहले 5 महीनों की एक झलक है. पेरू से लॉस एंजिल्स से मुंबई से पंजाब तक.”


सोनाक्षी सिन्हा ने मनाया न्यू ईयर

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ आस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल का स्वागत भी कर लिया है. वहां के टाइम के हिसाब से वहां नया साल आ भी चुका है. उन्होंने वीडियो शेयर कर हैप्पी न्यू ईयर बोला है.


मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर बताया 2025 में क्या करने वाली हैं?

मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वो 2025 में नई एनर्जी के साथ बहुत कुछ करने वाली हैं. उन्होंने लिखा है कि वो इस साल पैसा कमाएंगी, खुश रहेंगी, टेंशन नहीं लेंगी और ग्लो करते हुए ग्रो भी करेंगी.


और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 27: ‘पुष्पा 2’ बनेगी पहली 1200 करोड़ी फिल्म! बॉक्स ऑफिस पर आज दिया ये बड़ा संकेत




Source


Share

Related post

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ…

ShareKesari 2 Screening: पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल का हाथ थामकर अक्षय कुमार ने…
मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी जिस डायरेक्टर की फिल्म, अब उन्हीं के साथ करेंगे काम

मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी…

Share Maniesh Paul: डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदने से लेकर उनके निर्देशन…
Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy Turkey Proposal: ‘Off The Market, Officially’ – News18

Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy…

Share Last Updated:April 16, 2025, 11:09 IST Bigg Boss OTT fame Palak Purswani got engaged to her boyfriend…