• October 15, 2025

गर्लफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन, शरारा सूट में हसीन लगीं सबा आजाद

गर्लफ्रेंड संग दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन, शरारा सूट में हसीन लगीं सबा आजाद
Share

फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कई दिग्गज सितारों से महफिल सजी. ऋतिक रोशन भी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ इस खास शाम का हिस्सा बने.

दिवाली पार्टी में ऋतिक रोशन ऑल ब्लैक लुक में दिखे. ब्लैक साटिन शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और शूज पहने वो काफी डैशिंग दिख रहे थे.

दिवाली पार्टी में ऋतिक रोशन ऑल ब्लैक लुक में दिखे. ब्लैक साटिन शर्ट के साथ मैचिंग पैंट और शूज पहने वो काफी डैशिंग दिख रहे थे.

वहीं सबा आजाद फुल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं. अवेंट के लिए उन्होंने ऑफ व्हाइट शरारा सूट पहना था.

वहीं सबा आजाद फुल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं. अवेंट के लिए उन्होंने ऑफ व्हाइट शरारा सूट पहना था.

सबा के व्हाइट शरारा सूट पर हैवी गोल्डन मिरर वर्क किया गया था. इस दौरान सबा हाथ में मैचिंग पोटली भी कैरी करती नजर आईं.

सबा के व्हाइट शरारा सूट पर हैवी गोल्डन मिरर वर्क किया गया था. इस दौरान सबा हाथ में मैचिंग पोटली भी कैरी करती नजर आईं.

सबा ने अपने बालों को कर्ल करते हुए ओपन रखा था. मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था.

सबा ने अपने बालों को कर्ल करते हुए ओपन रखा था. मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था.

पार्टी में ऋतिक ने सबा की कमर पर हाथ रखते हुए जमकर पोज दिए. अब दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

पार्टी में ऋतिक ने सबा की कमर पर हाथ रखते हुए जमकर पोज दिए. अब दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

ऋतिक और सबा ने पार्टी के होस्ट रमेश तौरानी के साथ भी पोज दिए. इस दौरान फिल्म मेकर येलो कुर्ता पहने दिखाई दिए.

ऋतिक और सबा ने पार्टी के होस्ट रमेश तौरानी के साथ भी पोज दिए. इस दौरान फिल्म मेकर येलो कुर्ता पहने दिखाई दिए.

Published at : 15 Oct 2025 10:39 PM (IST)



Source


Share

Related post

एक्टर बनने से पहले इन सितारों ने ली थी इंजीनियरिंग की डिग्री, लिस्ट के नाम चौंका देंगे

एक्टर बनने से पहले इन सितारों ने ली…

Shareएक्टर बनने से पहले इन सितारों ने ली थी इंजीनियरिंग की डिग्री, लिस्ट के नाम चौंका देंगे Source…
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt arrive for Nupur Sanon, Stebin Ben’s wedding reception; Kriti Sanon’s rumoured boyfriend Kabir Bahia, others seen – PICS inside | – The Times of India

Ranbir Kapoor, Alia Bhatt arrive for Nupur Sanon,…

Share Kriti Sanon‘s sister Nupur Sanon tied the knot with singer Stebin Ben in Udaipur. The wedding festivities…
‘Won’t go back to any version of me that did not know you’: Anushka Sharma’s post goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Won’t go back to any version of me…

Share Virat Kohli, Anushka Sharma Actor and cricketer Virat Kohli‘s wife Anushka Sharma generally stays away from the…