• October 12, 2025

नुसरत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, ड्रीम गर्ल पर टिकीं निगाहें, देखें दिवाली पार्टी की फोटोज

नुसरत ने लगाया ग्लैमर का तड़का, ड्रीम गर्ल पर टिकीं निगाहें, देखें दिवाली पार्टी की फोटोज
Share

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी सज- धजकर पहुंचीं. उनकी तस्वीरों को देख फैंस एक बार फिर लीजेंड्री एक्ट्रेस के मुरीद हो गए हैं. पेस्टल कलर की इस साड़ी के साथ उन्होंने डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया है. केप स्टाइल ब्लाउज में ड्रीम गर्ल बला की हसीन नजर आ रही हैं.

नुसरत भरुचा का खास अंदाज भी स्पॉटलाइट में आया. इवेंट के दौरान हसीना ने ग्लैमर का तड़का लगाया है. एक्ट्रेस ने शिमरी पिंक ड्रेस कैरी किया था. इस आउटफिट में उनका लुक देखते बनता है. सॉफ्ट मेकअप में उनका ये लुक दिल जीत रहा है.

नुसरत भरुचा का खास अंदाज भी स्पॉटलाइट में आया. इवेंट के दौरान हसीना ने ग्लैमर का तड़का लगाया है. एक्ट्रेस ने शिमरी पिंक ड्रेस कैरी किया था. इस आउटफिट में उनका लुक देखते बनता है. सॉफ्ट मेकअप में उनका ये लुक दिल जीत रहा है.

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी इस खास मौके पर मौजूद रहीं. हसीना ने अपनी आइवरी साड़ी वाले लुक के जरिए सभी को दीवाना बनाया है.

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी इस खास मौके पर मौजूद रहीं. हसीना ने अपनी आइवरी साड़ी वाले लुक के जरिए सभी को दीवाना बनाया है.

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी इस पार्टी में शिरकत की.जहां एक्ट्रेस गोल्डन कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं रितेश देशमुख भी व्हाइट एथनिक वयर में खूब जचे.

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी इस पार्टी में शिरकत की.जहां एक्ट्रेस गोल्डन कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं तो वहीं रितेश देशमुख भी व्हाइट एथनिक वयर में खूब जचे.

बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार करीना कपूर यानी बेबो का भी खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज देखा गया. उन्होंने सफेद अनारकली में लाइमलाइट अपने नाम कर ली. मिनिमल मेकअप और स्लीक बन हेयरस्टाइल में उनका लुक काफी ग्रेसफुल लगा.

बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार करीना कपूर यानी बेबो का भी खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज देखा गया. उन्होंने सफेद अनारकली में लाइमलाइट अपने नाम कर ली. मिनिमल मेकअप और स्लीक बन हेयरस्टाइल में उनका लुक काफी ग्रेसफुल लगा.

दिवाली पार्टी में तुषार कपूर ने भी पैप्स के सामने जमकर पोज दिए. ब्राऊन कलर की इस शेरवानी में अभिनेता बहुत हैंडसम लग रहे हैं.

दिवाली पार्टी में तुषार कपूर ने भी पैप्स के सामने जमकर पोज दिए. ब्राऊन कलर की इस शेरवानी में अभिनेता बहुत हैंडसम लग रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ ने इस दिवाली पार्टी में अपनी पर्सनैलिटी और चार्मिंग लुक से लोगों की तारीफें बटोर लीं. पार्टी में एक्टर शिमरी शेरवानी में नजर आए. ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका ये लुक सुर्खियां बटोर रहा है.

टाइगर श्रॉफ ने इस दिवाली पार्टी में अपनी पर्सनैलिटी और चार्मिंग लुक से लोगों की तारीफें बटोर लीं. पार्टी में एक्टर शिमरी शेरवानी में नजर आए. ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका ये लुक सुर्खियां बटोर रहा है.

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक नीलम कोठारी ने भी दिवाली पार्टी में पहुंचकर इसकी शान बढ़ाई. अदाकारा को उनके पति समीर सोनी के साथ देखा गया. कपल ने अपने स्टाइलिश लुक्स के साथ पैप्स के सामने जमकर पोज दिए.

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक नीलम कोठारी ने भी दिवाली पार्टी में पहुंचकर इसकी शान बढ़ाई. अदाकारा को उनके पति समीर सोनी के साथ देखा गया. कपल ने अपने स्टाइलिश लुक्स के साथ पैप्स के सामने जमकर पोज दिए.

Published at : 12 Oct 2025 11:39 PM (IST)



Source


Share

Related post

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह या करीना कपूर कौन है ज्यादा अमीर?

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह…

Share करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में…
How Tiger Shroff Reacted To Sister Krishna’s Chhoriyan Chali Gaon

How Tiger Shroff Reacted To Sister Krishna’s Chhoriyan…

Share Last Updated:July 30, 2025, 12:54 IST Chhoriyan Chali Gaon is a reality show where 11 popular female…
सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों…

ShareSonam Kapoor के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, खुशी…