• March 22, 2024

बिग बी की होली पार्टी में रंगों से नहीं इस चीज से होता था गेस्ट का स्वागत

बिग बी की होली पार्टी में रंगों से नहीं इस चीज से होता था गेस्ट का स्वागत
Share

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन हर साल होली पार्टी अपने बंगले पर ऑर्गेनाइज करते थे. इस पार्टी में होली के गीत और सितारों को झूमते देखा जाता था.

खुद अमिताभ बच्चन इस पार्टी की जान बनकर होली गीतों पर एंजॉय करते दिखते थे. अमिताभ बच्चन अपने घर होली के मौके पर आए मेहमानों की खुद ही आवभगत करते थे.

खुद अमिताभ बच्चन इस पार्टी की जान बनकर होली गीतों पर एंजॉय करते दिखते थे. अमिताभ बच्चन अपने घर होली के मौके पर आए मेहमानों की खुद ही आवभगत करते थे.

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की रौनक कुछ ऐसी होती थी कि हर कोई इस पार्टी में एक बार जरूर शामिल होना चाहता था.

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की रौनक कुछ ऐसी होती थी कि हर कोई इस पार्टी में एक बार जरूर शामिल होना चाहता था.

अमिताभ बच्चन के होली गीत और हवा में उड़ता रंग और गुलाल ही नहीं बल्कि इस पार्टी में एक खास टब भी शामिल होता था. जिससे आने वाले मेहमानों का स्वागर किया जाता था.

अमिताभ बच्चन के होली गीत और हवा में उड़ता रंग और गुलाल ही नहीं बल्कि इस पार्टी में एक खास टब भी शामिल होता था. जिससे आने वाले मेहमानों का स्वागर किया जाता था.

दरअसल बच्चन फैमिली के घर पर बने इस टब में पहले से रंगीन पानी भरा होता था और इस रंग में मेहमानों को डुबकी लगवाकर सबको एक जैसा कर दिया जाता था.

दरअसल बच्चन फैमिली के घर पर बने इस टब में पहले से रंगीन पानी भरा होता था और इस रंग में मेहमानों को डुबकी लगवाकर सबको एक जैसा कर दिया जाता था.

हालांकि इस पार्टी में हुड़दंग कितना भी हो लेकिन हर कोई शालीनता की हदों में रहकर ही एंजॉय करता था. कभी भी इस पार्टी को लेकर किसी विवाद की खबर सामने नहीं आई. बेहतरीन खाना, शानदार डिशेज और होली के खुमार में खुलकर डांस, इस पार्टी को आज भी हर कोई याद करता है.

हालांकि इस पार्टी में हुड़दंग कितना भी हो लेकिन हर कोई शालीनता की हदों में रहकर ही एंजॉय करता था. कभी भी इस पार्टी को लेकर किसी विवाद की खबर सामने नहीं आई. बेहतरीन खाना, शानदार डिशेज और होली के खुमार में खुलकर डांस, इस पार्टी को आज भी हर कोई याद करता है.

Published at : 22 Mar 2024 04:05 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Top 5 news of the day: From Arshad Warsi sharing an update on Munna Bhai 3 to Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, and others mourning the demise of Piyush Pandey | Hindi Movie News – The Times of India

Top 5 news of the day: From Arshad…

Share The entertainment world mourned advertising icon Piyush Pandey’s passing, with Shah Rukh Khan and Amitabh Bachchan leading…
असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान, अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल तक ने दी श्रद्धांजलि

असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान,…

Share भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया. लंबी…
The real story behind Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan’s viral Karwa Chauth video | – The Times of India

The real story behind Aishwarya Rai and Abhishek…

Share A viral video of Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan celebrating Karwa Chauth turned out to be an…