• March 22, 2024

बिग बी की होली पार्टी में रंगों से नहीं इस चीज से होता था गेस्ट का स्वागत

बिग बी की होली पार्टी में रंगों से नहीं इस चीज से होता था गेस्ट का स्वागत
Share

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन हर साल होली पार्टी अपने बंगले पर ऑर्गेनाइज करते थे. इस पार्टी में होली के गीत और सितारों को झूमते देखा जाता था.

खुद अमिताभ बच्चन इस पार्टी की जान बनकर होली गीतों पर एंजॉय करते दिखते थे. अमिताभ बच्चन अपने घर होली के मौके पर आए मेहमानों की खुद ही आवभगत करते थे.

खुद अमिताभ बच्चन इस पार्टी की जान बनकर होली गीतों पर एंजॉय करते दिखते थे. अमिताभ बच्चन अपने घर होली के मौके पर आए मेहमानों की खुद ही आवभगत करते थे.

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की रौनक कुछ ऐसी होती थी कि हर कोई इस पार्टी में एक बार जरूर शामिल होना चाहता था.

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की रौनक कुछ ऐसी होती थी कि हर कोई इस पार्टी में एक बार जरूर शामिल होना चाहता था.

अमिताभ बच्चन के होली गीत और हवा में उड़ता रंग और गुलाल ही नहीं बल्कि इस पार्टी में एक खास टब भी शामिल होता था. जिससे आने वाले मेहमानों का स्वागर किया जाता था.

अमिताभ बच्चन के होली गीत और हवा में उड़ता रंग और गुलाल ही नहीं बल्कि इस पार्टी में एक खास टब भी शामिल होता था. जिससे आने वाले मेहमानों का स्वागर किया जाता था.

दरअसल बच्चन फैमिली के घर पर बने इस टब में पहले से रंगीन पानी भरा होता था और इस रंग में मेहमानों को डुबकी लगवाकर सबको एक जैसा कर दिया जाता था.

दरअसल बच्चन फैमिली के घर पर बने इस टब में पहले से रंगीन पानी भरा होता था और इस रंग में मेहमानों को डुबकी लगवाकर सबको एक जैसा कर दिया जाता था.

हालांकि इस पार्टी में हुड़दंग कितना भी हो लेकिन हर कोई शालीनता की हदों में रहकर ही एंजॉय करता था. कभी भी इस पार्टी को लेकर किसी विवाद की खबर सामने नहीं आई. बेहतरीन खाना, शानदार डिशेज और होली के खुमार में खुलकर डांस, इस पार्टी को आज भी हर कोई याद करता है.

हालांकि इस पार्टी में हुड़दंग कितना भी हो लेकिन हर कोई शालीनता की हदों में रहकर ही एंजॉय करता था. कभी भी इस पार्टी को लेकर किसी विवाद की खबर सामने नहीं आई. बेहतरीन खाना, शानदार डिशेज और होली के खुमार में खुलकर डांस, इस पार्टी को आज भी हर कोई याद करता है.

Published at : 22 Mar 2024 04:05 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…
पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद दी सफाई

पाकिस्तानी इवेंट में जा रहे थे कार्तिक आर्यन?…

Share बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट ‘आजादी उत्सव’ में बतौर…
बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…