- July 10, 2025
6 नेपोकिड जिन्होंने बदल दी एक्टिंग की परिभाषा, हर एक फिल्म में दिखी एक्टिंग की भूख

बॉलीवुड में जब ज्यादातर नए एक्टर्स मसाला फिल्मों से शुरुआत करते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं , जो थोड़ा हटकर सोचते हैं.

ऋतिक रोशन ने अपने डेब्यू से ही एक्टिंग की गहराई दिखा दी थी. फिल्म कहो न प्यार है में डबल रोल निभाकर उन्होंने साबित किया कि वो सिर्फ डांसिंग हीरो ही नहीं बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं.

फिल्म कमीने में शाहिद कपूर ने दो अलग-अलग बोलने वाले किरदार निभाए थे, जो बाकी हीरो से बिल्कुल अलग था. इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई गहराई दी है.

रणबीर कपूर ने रॉकस्टार फिल्म में बेहद ही कमाल का किरदार निभाया था. फैंस को इनकी डेब्यू फिल्म सांवरिया में ही इनकी एक्टिंग काफी पसंद आ गई.

वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था, जो बदले की आग में इधर-उधर भटक रहा होता है. उनका ये रोल कमाल का था.

उनका ये रोल उनके बाकी पुराने मस्ती भरे अंदाज वाले किरदारों से बहुत अलग था.

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इनकी ये डेब्यू फिल्म थी, लेकिन फिर भी इनका किरदार लोगों के दिलों तक पहुंच पाया.
Published at : 10 Jul 2025 09:33 PM (IST)