• July 10, 2025

6 नेपोकिड जिन्होंने बदल दी एक्टिंग की परिभाषा, हर एक फिल्म में दिखी एक्टिंग की भूख

6 नेपोकिड जिन्होंने बदल दी एक्टिंग की परिभाषा, हर एक फिल्म में दिखी एक्टिंग की भूख
Share

बॉलीवुड में जब ज्यादातर नए एक्टर्स मसाला फिल्मों से शुरुआत करते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं , जो थोड़ा हटकर सोचते हैं.

ऋतिक रोशन ने अपने डेब्यू से ही एक्टिंग की गहराई दिखा दी थी. फिल्म कहो न प्यार है में डबल रोल निभाकर उन्होंने साबित किया कि वो सिर्फ डांसिंग हीरो ही नहीं बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं.

ऋतिक रोशन ने अपने डेब्यू से ही एक्टिंग की गहराई दिखा दी थी. फिल्म कहो न प्यार है में डबल रोल निभाकर उन्होंने साबित किया कि वो सिर्फ डांसिंग हीरो ही नहीं बल्कि एक अच्छे एक्टर भी हैं.

फिल्म कमीने में शाहिद कपूर ने दो अलग-अलग बोलने वाले किरदार निभाए थे, जो बाकी हीरो से बिल्कुल अलग था. इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई गहराई दी है.

फिल्म कमीने में शाहिद कपूर ने दो अलग-अलग बोलने वाले किरदार निभाए थे, जो बाकी हीरो से बिल्कुल अलग था. इस फिल्म ने उनके करियर को एक नई गहराई दी है.

रणबीर कपूर ने रॉकस्टार फिल्म में बेहद ही कमाल का किरदार निभाया था. फैंस को इनकी डेब्यू फिल्म सांवरिया में ही इनकी एक्टिंग काफी पसंद आ गई.

रणबीर कपूर ने रॉकस्टार फिल्म में बेहद ही कमाल का किरदार निभाया था. फैंस को इनकी डेब्यू फिल्म सांवरिया में ही इनकी एक्टिंग काफी पसंद आ गई.

वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था, जो बदले की आग में इधर-उधर भटक रहा होता है. उनका ये रोल कमाल का था.

वरुण धवन ने फिल्म बदलापुर में एक ऐसे इंसान का किरदार निभाया था, जो बदले की आग में इधर-उधर भटक रहा होता है. उनका ये रोल कमाल का था.

उनका ये रोल उनके बाकी पुराने मस्ती भरे अंदाज वाले किरदारों से बहुत अलग था.

उनका ये रोल उनके बाकी पुराने मस्ती भरे अंदाज वाले किरदारों से बहुत अलग था.

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इनकी ये डेब्यू फिल्म थी, लेकिन फिर भी इनका किरदार लोगों के दिलों तक पहुंच पाया.

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इनकी ये डेब्यू फिल्म थी, लेकिन फिर भी इनका किरदार लोगों के दिलों तक पहुंच पाया.

Published at : 10 Jul 2025 09:33 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

सलमान खान के भाई की फिल्म में बॉबी डार्लिंग को नहीं मिली पूरी फीस, रो-रोकर सुनाया दुख

सलमान खान के भाई की फिल्म में बॉबी…

Share Bobby Darling Shocking Revealation: एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने एक दौर में कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों…
संजय कपूर की 3 बीवियों में कौन हैं सबसे ज्यादा रईस? जानें तीनों की नेटवर्थ

संजय कपूर की 3 बीवियों में कौन हैं…

Share Sunjay Kapur Wives Networth: बिजनेस टाइकून संजय कपूर का 12 जून, 2025 को अचानक निधन हो गया…
बोनी कपूर ने पीएम मोदी को बताया ‘वर्ल्ड लीडर’, कहा- ‘उनकी बदौलत हर फील्ड में तरक्की हुई’

बोनी कपूर ने पीएम मोदी को बताया ‘वर्ल्ड…

Share Boney Kapoor Praises PM Modi: फिल्म मेकर बोनी कपूर ने बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के…