• May 10, 2024

बीजेपी से दूसरी बार प्रत्याशी बने रवि किशन के पास है इतनी दौलत

बीजेपी से दूसरी बार प्रत्याशी बने रवि किशन के पास है इतनी दौलत
Share

रवि किशन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है.

रवि किशन ने नामांकन भरने के दौरान अपने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा दिया है. उन्होंने इसमें क्या-क्या बताया है. आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

रवि किशन ने नामांकन भरने के दौरान अपने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा दिया है. उन्होंने इसमें क्या-क्या बताया है. आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

इस हलफनामे के मुताबिक,  उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. उनके कलेक्शन में टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू एक्स 5, जैगुआर फेपस, स्ट्रीट बॉब (मोटरबाइक), फॉर्च्युनर शामिल हैं.

इस हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. उनके कलेक्शन में टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू एक्स 5, जैगुआर फेपस, स्ट्रीट बॉब (मोटरबाइक), फॉर्च्युनर शामिल हैं.

इसके अलावा रवि किशन कई घर और बंगलो के भी मालिक हैं. उनके पास गोरखपुर से लेकर मुंबई तक में कई अपार्टमेंट और घर हैं.

इसके अलावा रवि किशन कई घर और बंगलो के भी मालिक हैं. उनके पास गोरखपुर से लेकर मुंबई तक में कई अपार्टमेंट और घर हैं.

रवि किशन की प्रॉपर्टी की कीमत भी करोड़ों में है.

रवि किशन की प्रॉपर्टी की कीमत भी करोड़ों में है.

वहीं एक्टर की संपत्ति की बात करें तो रवि किशन के पास सोना,  सेविंग स्कीम्स और म्युचुअल फंड्स और बचत खातों को मिलाकर 14 करोड़ 96 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

वहीं एक्टर की संपत्ति की बात करें तो रवि किशन के पास सोना, सेविंग स्कीम्स और म्युचुअल फंड्स और बचत खातों को मिलाकर 14 करोड़ 96 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

इसके अलावा उनकी पत्नी के पास इसुजू मोटर जैसी कार और इनवेस्टमेंट मिलाकर 81 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

इसके अलावा उनकी पत्नी के पास इसुजू मोटर जैसी कार और इनवेस्टमेंट मिलाकर 81 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

Published at : 10 May 2024 10:08 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन…

Share अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1…
‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…