• May 10, 2024

बीजेपी से दूसरी बार प्रत्याशी बने रवि किशन के पास है इतनी दौलत

बीजेपी से दूसरी बार प्रत्याशी बने रवि किशन के पास है इतनी दौलत
Share

रवि किशन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है.

रवि किशन ने नामांकन भरने के दौरान अपने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा दिया है. उन्होंने इसमें क्या-क्या बताया है. आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

रवि किशन ने नामांकन भरने के दौरान अपने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा दिया है. उन्होंने इसमें क्या-क्या बताया है. आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

इस हलफनामे के मुताबिक,  उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. उनके कलेक्शन में टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू एक्स 5, जैगुआर फेपस, स्ट्रीट बॉब (मोटरबाइक), फॉर्च्युनर शामिल हैं.

इस हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. उनके कलेक्शन में टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू एक्स 5, जैगुआर फेपस, स्ट्रीट बॉब (मोटरबाइक), फॉर्च्युनर शामिल हैं.

इसके अलावा रवि किशन कई घर और बंगलो के भी मालिक हैं. उनके पास गोरखपुर से लेकर मुंबई तक में कई अपार्टमेंट और घर हैं.

इसके अलावा रवि किशन कई घर और बंगलो के भी मालिक हैं. उनके पास गोरखपुर से लेकर मुंबई तक में कई अपार्टमेंट और घर हैं.

रवि किशन की प्रॉपर्टी की कीमत भी करोड़ों में है.

रवि किशन की प्रॉपर्टी की कीमत भी करोड़ों में है.

वहीं एक्टर की संपत्ति की बात करें तो रवि किशन के पास सोना,  सेविंग स्कीम्स और म्युचुअल फंड्स और बचत खातों को मिलाकर 14 करोड़ 96 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

वहीं एक्टर की संपत्ति की बात करें तो रवि किशन के पास सोना, सेविंग स्कीम्स और म्युचुअल फंड्स और बचत खातों को मिलाकर 14 करोड़ 96 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

इसके अलावा उनकी पत्नी के पास इसुजू मोटर जैसी कार और इनवेस्टमेंट मिलाकर 81 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

इसके अलावा उनकी पत्नी के पास इसुजू मोटर जैसी कार और इनवेस्टमेंट मिलाकर 81 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.

Published at : 10 May 2024 10:08 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

राहुल गांधी के भाषण से क्यों हटाए गए शब्द? बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने बता दी वजह

राहुल गांधी के भाषण से क्यों हटाए गए…

Share Parliament Session: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 1 जुलाई को सदन में…
सलमान-शाहरुख संग दी क्लट क्लासिक मूवीज,लेकिन आज तक टॉप हिरोइन नहीं बन पाई ये एक्ट्रेस

सलमान-शाहरुख संग दी क्लट क्लासिक मूवीज,लेकिन आज तक…

Share दिव्या दत्ता जब केवल 7 वर्ष की थीं, तब उनके पिता की मौत के बाद उनकी परवरिश…
BJP Alleges Rahul Gandhi Insulted Hindus, He Responds With RSS Jab

BJP Alleges Rahul Gandhi Insulted Hindus, He Responds…

Share Parliament session: Congress MP Rahul Gandhi made his first speech as LoP. New Delhi: The Bharatiya Janata…