- October 8, 2023
शादी से पहले माहिरा खान ने दोस्तों संग की थी खूब मस्ती, तस्वीरें शेयर कर दिखाईं झलकियां

माहिरा ने कुछ ग्रुप फोटोज शेयर की हैं. जिनमें से एक में एक्ट्रेस पीले रंग के आुटफिट में सिर पर दुपट्टा ओढ़े दिख रही हैं. इस तस्वीर में उनके साथ उनकी मैनेजर अनूशे तल्हा, उनकी हेयर स्टायलिस्ट, अजान सामी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमल शेख और उनके दूसरे दोस्त दिखाई दे रहे हैं.