• October 3, 2024

जब नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती हो गए थे घमंडी, प्रोड्यूसर ने कह दिया था ‘गेट आउट’

जब नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मिथुन चक्रवर्ती हो गए थे घमंडी, प्रोड्यूसर ने कह दिया था ‘गेट आउट’
Share

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, मिथुन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती संघर्षों के बारे में बात की और इस यात्रा को कठिन और दर्दनाक भी बताया.

उन्होंने बताया कि वह कभी भी अपनी ऑटोबायोग्राफी क्यों नहीं लिखना चाहते थे, उन्हें डर था कि उनकी कहानी उन युवाओं को प्रेरित करने के बजाय निराश कर देगी.

उन्होंने बताया कि वह कभी भी अपनी ऑटोबायोग्राफी क्यों नहीं लिखना चाहते थे, उन्हें डर था कि उनकी कहानी उन युवाओं को प्रेरित करने के बजाय निराश कर देगी.

अपने अतीत को याद करते हुए, मिथुन ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें खाना नहीं मिलता था और कभी-कभी उन्हें सड़कों पर सोना पड़ता था. मिथुन ने कहा, 'कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी क्यों नहीं लिखता. मैं नहीं कहता क्योंकि मेरी कहानी लोगों को इंस्पायर नहीं करेगी. यह उन्हें निराश कर देगी. यह उन युवा लड़कों की भावना को तोड़ देगा जो संघर्ष कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'यह बहुत कठिन, इतना दर्दनाक, बहुत दर्दनाक है.”

अपने अतीत को याद करते हुए, मिथुन ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें खाना नहीं मिलता था और कभी-कभी उन्हें सड़कों पर सोना पड़ता था. मिथुन ने कहा, ‘कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी क्यों नहीं लिखता. मैं नहीं कहता क्योंकि मेरी कहानी लोगों को इंस्पायर नहीं करेगी. यह उन्हें निराश कर देगी. यह उन युवा लड़कों की भावना को तोड़ देगा जो संघर्ष कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह बहुत कठिन, इतना दर्दनाक, बहुत दर्दनाक है.”

मिथुन ने ये भी बताया कि 'मृगया' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद वह अहंकारी हो गए थे और उन्होंने अपने रवैये की तुलना अल पचिनो से की थी.

मिथुन ने ये भी बताया कि ‘मृगया’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद वह अहंकारी हो गए थे और उन्होंने अपने रवैये की तुलना अल पचिनो से की थी.

मिथुन ने कहा 'मैंने अल पचिनो की तरह एक्टिंग करना शुरू कर दिया. ऐसा लगा जैसे मैं सबसे महान अभिनेता हूं. मेरा रवैया इतना बदल गया कि एक निर्माता ने इसे देखा और कहा, 'बाहर निकलो.' इसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था.

मिथुन ने कहा ‘मैंने अल पचिनो की तरह एक्टिंग करना शुरू कर दिया. ऐसा लगा जैसे मैं सबसे महान अभिनेता हूं. मेरा रवैया इतना बदल गया कि एक निर्माता ने इसे देखा और कहा, ‘बाहर निकलो.’ इसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ था.

मिथुन ने खुलासा किया कि लाइफ का यह महत्वपूर्ण सबक सीखने के बाद, उन्होंने स्टार बनने तक आर्ट फिल्में न करने का करियर-डिफाइंग फैसला लिया था.

मिथुन ने खुलासा किया कि लाइफ का यह महत्वपूर्ण सबक सीखने के बाद, उन्होंने स्टार बनने तक आर्ट फिल्में न करने का करियर-डिफाइंग फैसला लिया था.

मिथुन ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्हें देश का सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार मिल रहा है. एक्टर ने कहा, “मैं कोलकाता की अंधी गली से निकलकर बॉम्बे पहुंचा और मेरा सफर बहुत कठीन था. किसी दिन मैं फुटपाथ पर सोता था और किसी दिन ही खाना खा पाता था.”

मिथुन ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्हें देश का सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार मिल रहा है. एक्टर ने कहा, “मैं कोलकाता की अंधी गली से निकलकर बॉम्बे पहुंचा और मेरा सफर बहुत कठीन था. किसी दिन मैं फुटपाथ पर सोता था और किसी दिन ही खाना खा पाता था.”

दिग्गज अभिनेता ने कहा,” उन्हें अभी भी अपनी उपलब्धि की वास्तविकता को समझने में कठिनाई हो रही है, उन्होंने कहा कि वह

दिग्गज अभिनेता ने कहा,” उन्हें अभी भी अपनी उपलब्धि की वास्तविकता को समझने में कठिनाई हो रही है, उन्होंने कहा कि वह “अभी भी अचंभे में हैं.”

मिथुन ने कहा, ‘मैं न तो खुशी से हंस सकता हूं और न ही खुशी से रो सकता हूं.'

मिथुन ने कहा, ‘मैं न तो खुशी से हंस सकता हूं और न ही खुशी से रो सकता हूं.’

Published at : 03 Oct 2024 08:55 AM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसके साथ 20 एक्ट्रेसेस ने किया था डेब्यू

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसके साथ 20 एक्ट्रेसेस…

Share Bollywood Kissa: हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने बाल कलाकार के रुप में…
Mithun Chakraborty On Receiving Dadasaheb Phalke Award Honour: “I Can Neither Smile Nor Cry From Happiness”

Mithun Chakraborty On Receiving Dadasaheb Phalke Award Honour:…

Share New Delhi: Veteran actor Mithun Chakraborty will receive this year’s Dadasaheb Phalke Award, India’s highest film honour…
आईफा 2024 में शाहरुख खान और विक्की कौशल का धमाल, दूसरे सितारों ने भी दी जबरदस्त परफॉर्मेंस

आईफा 2024 में शाहरुख खान और विक्की कौशल…

Share IIFA Awards 2024: आधे से ज्यादा बॉलीवुड इस समय अबु धाबी में मौजूद है. मौका है आइफा…