• April 18, 2024

फायरिंग के बाद गुस्से में थे सलमान, क्राइम ब्रांच दर्ज करेगी बयान

फायरिंग के बाद गुस्से में थे सलमान, क्राइम ब्रांच दर्ज करेगी बयान
Share

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जांच अब क्राइम ब्रांच कर रही है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही एक्टर का बयान दर्ज करेगी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस गवाह के तौर पर ख़ान का बयान दर्ज करेगी.

सलमान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग से हर कोई हैरान है. सलमान खान भी इस घटना के बाद गुस्से से आगबबूला हो गए थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी जब एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे तब सलमान खान बहुत गुस्से में थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में थे.

सलमान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग से हर कोई हैरान है. सलमान खान भी इस घटना के बाद गुस्से से आगबबूला हो गए थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी जब एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे तब सलमान खान बहुत गुस्से में थे और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में थे.

सलमान खान ने उस समय मौक़े पर पुलिस अधिकारियों के सामने उन्हें जो सुरक्षा मुहिया कराई गई थी उसको लेकर भी सवाल खड़े किए.  सलमान खान ने कहा इतनी सुरक्षा होने के बाद भी फायरिंग हुई.

सलमान खान ने उस समय मौक़े पर पुलिस अधिकारियों के सामने उन्हें जो सुरक्षा मुहिया कराई गई थी उसको लेकर भी सवाल खड़े किए. सलमान खान ने कहा इतनी सुरक्षा होने के बाद भी फायरिंग हुई.

वहीं फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से भी मुलाकात की थी.

वहीं फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से भी मुलाकात की थी.

सलमान से मिलने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि हमने सलमान जी को कहा है की हमारी पूरी सरकार  उनके साथ है हम पूरी जड़ तक केस में जायेंगे. आगे ऐसी कोई घटना ना हो उसकी भी हमारी जिम्मेदारी रहेगी.  मुंबई में पूरी तरह से अंडर्वल्ड ख़त्म हो गया है यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी.

सलमान से मिलने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि हमने सलमान जी को कहा है की हमारी पूरी सरकार उनके साथ है हम पूरी जड़ तक केस में जायेंगे. आगे ऐसी कोई घटना ना हो उसकी भी हमारी जिम्मेदारी रहेगी. मुंबई में पूरी तरह से अंडर्वल्ड ख़त्म हो गया है यहां पर किसी की दादागिरी नहीं चलेगी.

सीएम शिंदे ने आगे कहा सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दे रहे हैं. जिस किसी ने भी यह किया है हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे.

सीएम शिंदे ने आगे कहा सलमान खान को पूरी सुरक्षा दे रहे हैं और उनके पूरे परिवार को भी सुरक्षा दे रहे हैं. जिस किसी ने भी यह किया है हम उनके गैंग को मिट्टी में मिला देंगे.

बता दे कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियो को पुलिस ने सोमवार की शाम  गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के नाम  विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) बताए जा रहे हैं और वे बिहार के रहने वाले हैं.

बता दे कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपियो को पुलिस ने सोमवार की शाम गुजरात के कच्छ जिले से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) बताए जा रहे हैं और वे बिहार के रहने वाले हैं.

बता दें कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की वहीं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस को मामले में इस्तेमाल हुई बाइक तो मिल गई है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हुए है.

बता दें कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए आरोपियों को 14 दिनों के लिए हिरासत में लेने की मांग की वहीं. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस को मामले में इस्तेमाल हुई बाइक तो मिल गई है लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हुए है.

वहीं क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को बताया गया था कि फायरिंग के बाद उन्हें बार- बार अपना ट्रांसपोर्ट मोड बदलते रहना है और जितना जल्दी हो सके मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर निकल जाना है. इसलिए आरोपियों ने फायरिंग के तुरंत बाद बांद्रा के माउंट मेरी में ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और वहां से ऑटो रिक्शा से बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद लोकल गाड़ी से सांताक्रुज और वहां से उतर कर टैक्सी से मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी तक टैक्सी से गए थे. फिर वहां से ट्रक से गुजरात में पहुंचे और फिर सूरत , अहमदाबाद. इसी तरह अलग - अलग सवारी बदलते हुए भुज पहुंच गए थे.

वहीं क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों को बताया गया था कि फायरिंग के बाद उन्हें बार- बार अपना ट्रांसपोर्ट मोड बदलते रहना है और जितना जल्दी हो सके मुंबई और महाराष्ट्र से बाहर निकल जाना है. इसलिए आरोपियों ने फायरिंग के तुरंत बाद बांद्रा के माउंट मेरी में ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और वहां से ऑटो रिक्शा से बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद लोकल गाड़ी से सांताक्रुज और वहां से उतर कर टैक्सी से मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी तक टैक्सी से गए थे. फिर वहां से ट्रक से गुजरात में पहुंचे और फिर सूरत , अहमदाबाद. इसी तरह अलग – अलग सवारी बदलते हुए भुज पहुंच गए थे.

Published at : 18 Apr 2024 01:51 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Himesh Reshammiya’s father Vipin Reshammiya passes away at 87, last rites to be held Thursday morning | Hindi Movie News – Times of India

Himesh Reshammiya’s father Vipin Reshammiya passes away at…

Share Famous music director Vipin Reshammiya, father of singer-composer Himesh Reshammiya, has passed away at the age of…
एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर जाते थे सलमान खान! फिर संगीता बिजलानी ने पकड़ा रंगे हाथ

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने पाइप पर चढ़कर जाते…

Share Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान के कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहे हैं. इनमें संगीता…
जब चंकी पांडे ने सलमान को बना दिया था बिजनेस डील, जानिए दिलचस्प किस्सा

जब चंकी पांडे ने सलमान को बना दिया…

Shareजब चंकी पांडे ने सलमान खान को बना दिया था बिजनेस डील, कपड़े दिलाने के बहाने भाईजान संग…