• July 5, 2024

बंगाल में 100 साल बाद मिला वर्ल्ड वॉर 2 का बम, ममता बनर्जी ने खुद ट्वीट की विस्फोट की फोटो

बंगाल में 100 साल बाद मिला वर्ल्ड वॉर 2 का बम, ममता बनर्जी ने खुद ट्वीट की विस्फोट की फोटो
Share

Second World War Bomb: पश्चिम बंगाल में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का बम मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि झाड़ग्राम जिले में एक खुले मैदान में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला, जोकि फटा नहीं था और उसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कल हमें पता चला कि झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर के भुलनपुर गांव के एक खुले मैदान में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक बम मिला है. जिसके बाद पुलिस और वायुसेना सहित राज्य सरकार की मशीनरी तुरंत हरकत में आई. 

जानिए क्या बोलीं ममता बनर्जी?

वहीं, अभियान शुरू करने से पहले आस-पास के इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इस दौरान आस-पास के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. इसके बाद बम को सुरक्षित और सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस अच्छे काम के लिए सभी को धन्यवाद देती हूं.

कोलकाता पर आधी रात में जपान ने गिराए थे बम

दरअसल, साल 1942 में दुनिया के कई देश द्वितीय विश्व युद्ध से जूझ रहे थे. ब्रिटेन अमेरिका समेत पश्चिमी देशों का गठबंधन वाले देश जापान, जर्मनी जैसे देशों के खिलाफ जंग लड़ रहे थे. उस दौरान भारत ब्रिटेन का उप-निवेश था. जबकि, जापान और ब्रिटेन के बीच तनातनी का माहौल चल रहा था. उस समय जापान ने ब्रिटेन को कमजोर करने के लिए बमबारी की योजना बनाई. 20 दिसम्बर 1942 को जापान की इंपीरियल आर्मी एयरफोर्स ने कोलकाता पर बम गिराए. आधी रात को हुई उस बमबारी की कारण कई अहम इमारतें ध्वस्त हो गई थीं.

हावड़ा ब्रिज पर चूक गया था निशाना

वहीं, जापानी सेना ने हावड़ा ब्रिज को ध्वस्त करने के लिए बमबारी की थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण वो बम ब्रिज पर न गिरकर एक होटल के ऊपर गिरे. सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए उस घटना के बाद जापान ने अगले दो साल यानी 1944 तक कई बार कोलकाता में बमबारी की. बता दें कि, जापान की कोलकाता पर की जाने वाली यह बमबारी दुनियाभर में सुर्खियां बनी थीं.

 ये भी पढ़ें: Rajnath Singh News: ‘मेक इन इंडिया’ का जलवा! 16% बढ़ी डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई



Source


Share

Related post

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
India-Bangla Ganga Water Treaty expires next year, talks yet to start | India News – Times of India

India-Bangla Ganga Water Treaty expires next year, talks…

Share NEW DELHI: Bilateral discussions for renewal of the India-Bangladesh Ganga Water Treaty are yet to commence between…
Deadly shooting in Northern Ireland kills 2; police say no ongoing threat, probe launched – Times of India

Deadly shooting in Northern Ireland kills 2; police…

Share Two people died and two others were seriously injured Wednesday morning after a shooting in the village…