• October 19, 2024

बम की अफवाहों से एयरलाइन्स की टूट रही कमर, हर फर्जी धमकी पर डूब रहे करोड़ों रुपये

बम की अफवाहों से एयरलाइन्स की टूट रही कमर, हर फर्जी धमकी पर डूब रहे करोड़ों रुपये
Share

Hoax Calls: इन दिनों विमानों में बम होने की अफवाह फैलने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. इनसे अव्यवस्था फैलती है और एयरलाइन समेत यात्रियों की भी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. मगर, इसका आर्थिक पहलू और ज्यादा कमर तोड़ देने वाला है. ऐसी हर अफवाह पर एयरलाइन को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है. शनिवार को करीब 30 फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली. इनमें विस्तारा (Vistara), एयर इंडिया (Air India), इंडिगो (IndiGo), अकासा एयर (Akasa Air), स्पाइसजेट (SpiceJet), स्टार एयर (Star Air) और अलायंस एयर (Alliance Air) शामिल हैं. इस हफ्ते अब तक कुल 70 फ्लाइट ऐसी धमकियों के चलते परेशान हुई हैं. 

सुरक्षित लैंडिंग के लिए 1 करोड़ रुपये का फ्यूल फेंकना पड़ा

शुक्रवार को टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन विस्तारा की इंटरनेशनल फ्लाइट में भी बम होने की धमकी सोशल मीडिया से मिली थी. इसे फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर उतरा गया. इसके बाद इसकी सुरक्षा जांच की गई. इस तरह की धमकियों के बाद सभी एयरलाइन को सुरक्षा प्रोटोकॉल फॉलो करने पड़ते हैं. इनमें न सिर्फ समय जाता है बल्कि काफी पैसा भी खर्च होता है. हाल ही में मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट को दिल्ली लाना पड़ा था. इस फ्लाइट में करीब 200 पैसेंजर और 130 टन एटीएफ था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट को करीब 100 टन फ्यूल फेंकना पड़ा था. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होती है. 

एयर इंडिया को झेलना पड़ा था 20 करोड़ रुपये का नुकसान

इसके अलावा ऐसी धमकी आने पर नजदीक ही लैंडिंग करनी पड़ती है. यात्रियों को रहने की सुविधा उपलब्ध करानी होती है. एयरक्राफ्ट क्रू को रिप्लेस किया जाता है. इन सब चीजों पर करीब 3 करोड़ रुपये का खर्च आता है. एयर इंडिया के साथ ऐसा ही केस 15 अक्टूबर को हुआ. उनकी दिल्ली से शिकागो जा रही बोइंग 777 फ्लाइट को कनाडा में उतारना पड़ा. लगभग 4 दिन तक 200 यात्री वहां फंसे रहे. एयर इंडिया को कनाडा एयर फोर्स के प्लेन की मदद लेनी पड़ी. बोइंग 777 विमान का एक दिन का भाड़ा 17 से 20 हजार डॉलर के बीच पड़ता है. ऐसे में इसको डायवर्ट या कैंसिल करने के खर्च का बोझ आप समझ ही सकते हैं. एयरलाइन को इस एक घटना से करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

नो फ्लाई लिस्ट में डालने के साथ ही कड़ी कार्रवाई होगी 

ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है. सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू (K Rammohan Naidu) ने कहा है कि हम ऐसी घटनाओं को लेकर गंभीर हैं. हम इंटरनेशनल गाइडलाइन्स का अध्ययन कर रहे हैं. ऐसी अफवाह फैलाने वालों को नो फ्लाई लिस्ट में डालने के अलावा कई और कदम भी उठाए जा सकते हैं. राममोहन नायडू ने कहा कि हमें ऐसी अफवाहों के चलते नुकसान झेल रही एयरलाइन्स और एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) को बचाने के लिए कड़े नियम बनाने होंगे.

ये भी पढ़ें

GST: लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म करने की तैयारी, हेल्थ इंश्योरेंस पर मिलेगी इतने लाख तक छूट 



Source


Share

Related post

Stocks To Watch: Nykaa, Vodafone Idea, Eicher Motors, IndiGo, Hyundai, And Others – News18

Stocks To Watch: Nykaa, Vodafone Idea, Eicher Motors,…

Share Last Updated:November 13, 2024, 08:21 IST Stocks to watch: Shares of firms like Nykaa, Vodafone Idea, Eicher…
1st Flight Of Integrated Air India-Vistara To Operate On Tuesday: Report

1st Flight Of Integrated Air India-Vistara To Operate…

Share Both Air India and Vistara are part of the Tata Group (Representational) The integrated entity of Air…
लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह 

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार…

Share Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप…