• December 8, 2024

रोहित ने टीम इंडिया की लगाई क्लास! जानें क्यों की बुमराह की तारीफ

रोहित ने टीम इंडिया की लगाई क्लास! जानें क्यों की बुमराह की तारीफ
Share

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah After Adelaide Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मैच भारत बड़े अंतर से जीतने में सफल रहा था. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यह टेस्ट मैच 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला गया था. जो डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच था. दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें वो जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते नजर आए और टीम को फटकार भी लगाई.

रोहित ने की बुमराह की तारीफ, बाकी टीम पर उठाए सवाल
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, “बुमराह हमेशा टीम के लिए विकेट नहीं ले सकते. ऐसे में दूसरे गेंदबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी. यह केवल बुमराह या किसी एक खिलाड़ी की जिम्मेदारी नहीं है. अगर हम टेस्ट या सीरीज जीतना चाहते हैं, तो हर किसी को अपना योगदान देना होगा.”

जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन और वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “यह पांच मैचों की सीरीज है. हमें बुमराह को हर मैच के लिए फिट रखना है. ऐसे में उनकी गेंदबाजी के ओवरों की सही योजना बनाना जरूरी है.”

रोहित ने दिखाया नए खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में चार-चार विकेट लिए. हालांकि, अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे युवा गेंदबाज हर्षित राणा और नितीश रेड्डी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और 22 ओवर में सिर्फ एक विकेट ले पाए. रोहित ने इन नए खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हुए कहा, “ये युवा खिलाड़ी अभी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें आत्मविश्वास और अनुभव की जरूरत है, और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उन्हें यह भरोसा दूं.”

एडिलेड टेस्ट के नायक रहे ट्रैविस हेड
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ट्रैविस हेड रहे, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान पर शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की धारदार गेंदबाजी ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 रैंकिंग में अपना टॉप पोजीशन फिर से हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट के लिए ‘डार्क डे’ साबित हुआ 8 दिसंबर, एक ही दिन में गंवाए तीन मैच



Source


Share

Related post

‘Experience of a lifetime’: Jasprit Bumrah’s memorable backstage moments with Coldplay. Watch | Cricket News – The Times of India

‘Experience of a lifetime’: Jasprit Bumrah’s memorable backstage…

Share Jasprit Bumrah (Photo credit: X) NEW DELHI: India pace spearhead Jasprit Bumrah on Tuesday shared delightful and…
‘See You In God’s Own Country’: Tharoor Invites Coldplay To Kerala After Grand Mumbai, Ahmedabad Run – News18

‘See You In God’s Own Country’: Tharoor Invites…

Share Last Updated:January 28, 2025, 08:09 IST Coldplay’s India tour concluded with grand shows in Ahmedabad. Shashi Tharoor…
रोहित शर्मा बने टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान, ऐसा रहा है हिटमैन का प्रदर्शन

रोहित शर्मा बने टी20 टीम ऑफ द ईयर…

Share Rohit Sharma: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया था. इस भारतीय…