• July 7, 2025

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?
Share

Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी ऐसी नीति का समर्थन करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका विरोधी होगा. उनके मुताबिक, अमेरिका का विरोध करने पर ब्रिक्स देशों के सदस्यों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप का यह बयान ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा के बाद आया है.

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में, 10 सदस्य देशों – ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात ने ईरानी परमाणु और सैन्य सुविधाओं पर अमेरिकी-इजरायल हमलों की निंदा की और हमलों को अवैध बताया. इसके अलावा, ब्राजील शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक दक्षिण में हमलों के मामले में आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को उजागर किया.

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले का जिक्र

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में जम्मू और कश्मीर में पहलगाम हमले की निंदा की गई, ब्रिक्स देशों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और सुरक्षित ठिकानों का मुकाबला करने का आह्वान किया. बयान में कहा गया, “हम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने और आतंकवाद का मुकाबला करने में दोहरे मानदंडों को अस्वीकार करने का आग्रह करते है. 

इसके अलावा संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना टैरिफ में की गई अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना की गई और कहा गया कि इस तरह के उपायों से वैश्विक व्यापार कमजोर होने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने का खतरा है. बता दें कि अमेरिका ने चीन और भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुका है.

ये भी पढ़ें: ‘पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क’, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज



Source


Share

Related post

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप के टैरिफ…’, अमेरिकी राष्ट्रपति पर डेमोक्रेट्स ने साधा निशा

‘US को ही चोट पहुंचा रहे हैं ट्रंप…

Share अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की आलोचना…
किसी मनमानी के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ की धमकी से बेपरवाह और तेज करेगा रूसी तेल की खरीद

किसी मनमानी के आगे नहीं झुकेगा भारत, टैरिफ…

Share India To Boost Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीदना भारत का नागवार गुजर रहा है. यूक्रेन…
‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’, पूर्व विदेश सचिव का चौंकाने वाला बयान

‘भारत-अमेरिका के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’,…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो कि बुधवार (27…