• July 7, 2025

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?
Share

Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी ऐसी नीति का समर्थन करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका विरोधी होगा. उनके मुताबिक, अमेरिका का विरोध करने पर ब्रिक्स देशों के सदस्यों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप का यह बयान ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा के बाद आया है.

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में, 10 सदस्य देशों – ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात ने ईरानी परमाणु और सैन्य सुविधाओं पर अमेरिकी-इजरायल हमलों की निंदा की और हमलों को अवैध बताया. इसके अलावा, ब्राजील शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक दक्षिण में हमलों के मामले में आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को उजागर किया.

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले का जिक्र

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में जम्मू और कश्मीर में पहलगाम हमले की निंदा की गई, ब्रिक्स देशों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और सुरक्षित ठिकानों का मुकाबला करने का आह्वान किया. बयान में कहा गया, “हम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने और आतंकवाद का मुकाबला करने में दोहरे मानदंडों को अस्वीकार करने का आग्रह करते है. 

इसके अलावा संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना टैरिफ में की गई अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना की गई और कहा गया कि इस तरह के उपायों से वैश्विक व्यापार कमजोर होने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने का खतरा है. बता दें कि अमेरिका ने चीन और भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुका है.

ये भी पढ़ें: ‘पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क’, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज



Source


Share

Related post

‘I’ll Take My Chances’: Trump Calls Meloni ‘Beautiful’, Says Doing So In US Is Political Suicide

‘I’ll Take My Chances’: Trump Calls Meloni ‘Beautiful’,…

Share Last Updated:October 14, 2025, 12:22 IST A moment from Trump’s address at the Gaza Peace Summit went…
‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही रूस-यूक्रेन में शांति लाएं’, जेंलेंस्की ने ट्रंप से लग

‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही…

Share यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और…
इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार, नेतन्याहू बोले- ‘अब यह अमेरिका के पास’

इजरायल ने बनाया दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार,…

Share इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया में हलचल मचा देने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा…