• December 4, 2024

ब्रिटिश सांसद बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं का सफाया करने की कोशिश की जा रही

ब्रिटिश सांसद बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं का सफाया करने की कोशिश की जा रही
Share

Bangladesh Hindu Violence: ब्रिटेन के सांसदों ने मंगलवार (3 दिसंबर) को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और धार्मिक नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर चिंता जताई. कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इस हिंसा को हिंदू समुदाय के खिलाफ जातीय सफाई की कोशिश करार दिया. उनका कहना था कि शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं.

हाउस ऑफ कॉमन्स में एक बहस के दौरान ब्लैकमैन ने कहा, “इस समय बांग्लादेश में हिंदू समुदाय अपनी जलती हुई मकानों, लुटे हुए व्यापारों और गिरफ्तार धार्मिक नेताओं को लेकर जूझ रहा है. हाल ही में दो पुजारियों को गिरफ्तार किया गया और 63 संतों को बांग्लादेश में प्रवेश करने से रोक दिया गया.”

उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए यह भी कहा कि ये हिंदू समुदाय के खिलाफ जातीय सफाई की एक साजिश हो सकती है.

ब्रिटिश सरकार से सख्त कार्रवाई की अपील

ब्लैकमैन ने ब्रिटिश विदेश मंत्री कैथरीन वेस्ट से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे जानबूझकर उत्पीड़न की कड़ी निंदा करें. वेस्ट ने बांग्लादेश में इस मुद्दे को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने की बात की और कहा कि वे भारत के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगी. इसके साथ ही भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने भी बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की और ब्रिटिश सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की.

लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर ने क्या कहा?

लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर ने बांग्लादेश की स्थिति को गंभीर बताया. उन्होंने इस हिंसा को ब्रिटेन के हिंदू और बांग्लादेशी समुदाय के लिए एक बड़ा खतरा बताया. गार्डिनर ने यह भी बताया कि रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और सेना ने बांग्लादेश में 20 से ज्यादा हिंदू और सूफी पूजा स्थलों के हमलों के दौरान कोई कार्रवाई नहीं की.

हिंदू नेता की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा तनाव

बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने तनाव को और बढ़ा दिया है. गार्डिनर ने चिन्मय दास की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत से इनकार किए जाने पर चिंता जताई. वहीं गुरिंदर सिंह जोसन ब्रिटिश सिख सांसद ने भी इस घटनाक्रम को “हैरान करने वाला” बताया और ब्रिटिश सरकार से इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की.

भारत में बढ़ते विरोध प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों के विरोध में 2 दिसंबर को भारतीय शहर अगरतला में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में घुसने का प्रयास किया और तोड़फोड़ की. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना को दुखद बताया था.

ये भी पढ़ें: नौसेना दिवस पर पीएम मोदी और अमित शाह ने नौसेना के वीर सैनिकों को किया सलाम, जानिए क्या लिखा

 



Source


Share

Related post

भारत से शेख हसीना का बड़ा ऐलान, पार्टी कार्यकर्ताओं से बोलीं- जिंदा रही तो…

भारत से शेख हसीना का बड़ा ऐलान, पार्टी…

Share Bangladesh Sheikh Hasina : बांग्लादेश में भारी बवाल के बीच देश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना…
मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का थे हिस्सा

मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से लिया संन्यास, चैंपियंस…

Share Marcus Stoinis ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का एलान…
संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…