• January 16, 2025

रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से ढेर सारी उम्मीदें, रख दी सरकार के सामने ये डिमांड

रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से ढेर सारी उम्मीदें, रख दी सरकार के सामने ये डिमांड
Share

Budget 2025: भारत इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. एक तरफ डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई है, कंजप्शन में कमी का असर आर्थिक विकास पर भी पड़ा है. ऐसे में देश के रियल एस्टेट सेक्टर का कहना है कि इस क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इससे देश की इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ेगी. 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. इसे लेकर रियर एस्टेट सेक्टर को भी कई उम्मीदें हैं. 

रियल एस्टेट सेक्टर को बजट से उम्मीदें

NAREDCO के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हरि बाबू ने CNBC TV18 से बात करते हुए कहा, ”सरकार को रियल एस्टेट के विकास पर समान रूप से ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, सरकार किफायती आवास की प्राइस लिमिट 45 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रुपये तक करने के बारे में सोच सकती है.” 

प्रॉपर्टी पर अधिक निवेश को दें बढ़ावा

जी हरि बाबू ने यह भी कहा, ”एक दशक से कीमतें नहीं बढ़ी है, जबकि लागत बढ़ी है, महंगाई भी बढ़ी है. उन्होंने सरकार से आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत होम लोन ब्याज पर टैक्स छूट लिमिट को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक करने की भी मांग की ताकि लोग प्रॉपर्टी पर अधिक निवेश करने के बारे में सोचें. उन्होंने ‘हाउसिंग फॉर ऑल 2022’ मिशन को प्रोत्साहन देने के लिए धारा 80IBA को फिर से लागू करने और MAT प्रावधान को हटाने जैसे नीतिगत सुधारों की भी मांग की.” 

बजट से रियल एस्टेट सेक्टर की अपेक्षाएं

जी हरि बाबू बजट 2025 को लेकर अपनी अपेक्षाओं पर आगे कहते हैं, ”खरीदारों को 6 लाख तक के लोन के लिए PMAY के तहत ब्याज पर छूट मिलना चाहिए और 25 लाख तक के लोन के लिए 5 परसेंट इंटरेस्ट जैसे उपाय लगाने जैसे उपाय करने चाहिए. रियल एस्टेट सेक्टर में इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत लाभ पर 10 करोड़ की कटौती सीमा को हटाने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए.” 

ये भी पढ़ें:

8वें वेतन आयोग को लेकर क्या हैं लोगों की उम्मीदें? वित्त मंत्री के सामने रखी गई ये डिमांड



Source


Share

Related post

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए शुरू हुई आवेदन…

Share PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के दूसरे राउंड के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक बार…
आज से अप्लाई करने के लिए खुल गए HPTL और Swasth Foodtech के IPO

आज से अप्लाई करने के लिए खुल गए…

Share IPO Subscription: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. गुरुवार, 20 फरवरी से स्वस्थ…
Smallcap stocks mark strong comeback after heavy losses, is it revival or bull trap? – The Times of India

Smallcap stocks mark strong comeback after heavy losses,…

Share After nine grueling sessions that wiped out months of gains for retail investors, smallcap stocks are making…