• September 1, 2023

फेस्टिव सीजन से पहले मिला महंगाई का झटका! आज से यहां 2 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध

फेस्टिव सीजन से पहले मिला महंगाई का झटका! आज से यहां 2 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध
Share

Buffalo Milk Price Hike: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है और महंगाई से पहले से परेशान जनता को आज से एक और झटका लगने वाला है. आर्थिक राजधानी मुंबई में भैंस के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने यह ऐलान किया था कि एक सितंबर से मुंबई में थोक में भैंस के दूध का दाम 85 रुपये लीटर से बढ़कर 87 रुपये लीटर हो जाएगा.

क्यों हुआ इजाफा?

करीब 700 डेयरियों के ग्रुप वाले मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने शनिवार को इस मामले पर बैठक की थी. इस बैठक में चारे और पशु आहार की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दूध के दाम में इजाफे का फैसला लिया गया है. यह दरें शुक्रवार यानी 1 सितंबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़त के बाद मुंबई में भैंस के दूध की रिटेल कीमत में 2 से 3 लीटर का इजाफा होने की संभावना है. वहीं थोक कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

चारे की बढ़ती कीमत से परेशान हैं डेयरी मालिक

गौरतलब है कि 700 से अधिक डेयरी मालिक और 50,000 से अधिक भैंस के मालिक वाले लोगों ने मुंबई के इस बैठक में हिस्सा लिया था. इसमें पशु चारे और आहार की बढ़ती कीमतों पर चर्चा हुई. इस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रमेश दुबे में कहा कि पिछले कुछ वक्त में पशु चारा करीब 20 फीसदी तक महंगा हुआ है. ऐसे में हमनें दूध की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम छह महीने के बाद दरों की एक बार फिर समीक्षा करेंगे.

त्योहारी सीजन में लोगों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

मुंबई में कुछ ही दिनों में जन्माष्टमी और गणपति उत्सव का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान घरों में मिठाई और दूध की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में त्योहारों से ठीक पहले भैंस के दूध के दाम में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. थोक कीमत बढ़ने के बाद संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में रिटेल में भैंस का दूध 90 से 95 रुपये लीटर तक पहुंच जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

Bank Holidays in September 2023: जन्माष्टमी से गणेश चतुर्थी के कारण बैंक कई दिन रहेंगे बंद, देख लें सितंबर में 17 दिन की अवकाश लिस्ट



Source


Share

Related post

Uddhav Hints At Joint Bid With Raj For BMC, Says Will ‘Capture Power In Mumbai And Maharashtra’

Uddhav Hints At Joint Bid With Raj For…

Share Last Updated:July 05, 2025, 17:12 IST In their first joint appearance in 20 years, Uddhav and Raj…
शरीफुल ने ही किया था सैफ अली खान पर हमला, पुलिस ने दिए ये अहम सबूत, चार्चशीट से खुलासा

शरीफुल ने ही किया था सैफ अली खान…

Share Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को…
27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai – News18

27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai…

Share Last Updated:February 27, 2025, 00:01 IST The man was speeding on SV Road when his bike jumped…