• September 1, 2023

फेस्टिव सीजन से पहले मिला महंगाई का झटका! आज से यहां 2 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध

फेस्टिव सीजन से पहले मिला महंगाई का झटका! आज से यहां 2 रुपये लीटर महंगा हुआ दूध
Share

Buffalo Milk Price Hike: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है और महंगाई से पहले से परेशान जनता को आज से एक और झटका लगने वाला है. आर्थिक राजधानी मुंबई में भैंस के दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है. मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने यह ऐलान किया था कि एक सितंबर से मुंबई में थोक में भैंस के दूध का दाम 85 रुपये लीटर से बढ़कर 87 रुपये लीटर हो जाएगा.

क्यों हुआ इजाफा?

करीब 700 डेयरियों के ग्रुप वाले मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने शनिवार को इस मामले पर बैठक की थी. इस बैठक में चारे और पशु आहार की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दूध के दाम में इजाफे का फैसला लिया गया है. यह दरें शुक्रवार यानी 1 सितंबर, 2023 से लागू हो चुकी हैं. इस बढ़त के बाद मुंबई में भैंस के दूध की रिटेल कीमत में 2 से 3 लीटर का इजाफा होने की संभावना है. वहीं थोक कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

चारे की बढ़ती कीमत से परेशान हैं डेयरी मालिक

गौरतलब है कि 700 से अधिक डेयरी मालिक और 50,000 से अधिक भैंस के मालिक वाले लोगों ने मुंबई के इस बैठक में हिस्सा लिया था. इसमें पशु चारे और आहार की बढ़ती कीमतों पर चर्चा हुई. इस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रमेश दुबे में कहा कि पिछले कुछ वक्त में पशु चारा करीब 20 फीसदी तक महंगा हुआ है. ऐसे में हमनें दूध की कीमत बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम छह महीने के बाद दरों की एक बार फिर समीक्षा करेंगे.

त्योहारी सीजन में लोगों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

मुंबई में कुछ ही दिनों में जन्माष्टमी और गणपति उत्सव का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान घरों में मिठाई और दूध की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में त्योहारों से ठीक पहले भैंस के दूध के दाम में बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. थोक कीमत बढ़ने के बाद संभावना जताई जा रही है कि सितंबर में रिटेल में भैंस का दूध 90 से 95 रुपये लीटर तक पहुंच जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

Bank Holidays in September 2023: जन्माष्टमी से गणेश चतुर्थी के कारण बैंक कई दिन रहेंगे बंद, देख लें सितंबर में 17 दिन की अवकाश लिस्ट



Source


Share

Related post

‘Legend Who Touched Hearts For 6 Decades’: Amit Shah, Political Class Pay Tributes To Dharmendra

‘Legend Who Touched Hearts For 6 Decades’: Amit…

Share Last Updated:November 24, 2025, 15:17 IST Dharmendra, legendary Bollywood actor known as He-Man, passed away at 89.…
Mumbai To Navi Mumbai Airport Via Tunnel Soon? Here’s What We Know About Mega Project

Mumbai To Navi Mumbai Airport Via Tunnel Soon?…

Share Last Updated:October 06, 2025, 23:44 IST The airport, set to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi,…
ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच भारत के लिए एक और झटका, कम हो गया विदेशी मुद्रा भंडार

ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच भारत के लिए…

Share India’s Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 26 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 2.33 अरब…