• April 12, 2025

‘मुर्शिदाबाद में तैनात हो केंद्रीय बल’, कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, वक्फ कानून पर भड़की थी हिंसा

‘मुर्शिदाबाद में तैनात हो केंद्रीय बल’, कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, वक्फ कानून पर भड़की थी हिंसा
Share

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने पर तीन लोगों की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और सार्वजनिक संपत्तियों को आग लगा दी और रेल-सड़क ब्लॉक कर दिए. इसके बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार (12 अप्रैल,2025) को कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी. कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से इस मांग को मान लिया गया है.

वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया. कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि जब ऐसे आरोप सामने आते हैं तो अदालत आंखें नहीं बंद कर सकती.हाई कोर्ट की ओर से कहा गया कि अगर जरूरत पड़ी तो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों को कहीं और भी तैनात किया जा सकता है.

बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि हालात को संभालने के लिए बीएसएफ मौके पर पहुंची थी, लेकिन डीएम ने उन्हें हिंसा रोकने से मना कर दिया. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा प्रभावित शमशेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए, जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे.

उन्होंने बताया कि दोनों अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शमशेरगंज प्रखंड के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई. 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुर्शिदाबाद जिले के अशांत इलाकों में कानून के शासन को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में ‘‘हिंदुओं पर हमले’’ के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग की ओर से की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को पांच मिनट में रोक दिया जाएगा और कुचल दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:

मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 की मौत, 110 से ज्यादा गिरफ्तार; BJP बोली- तैनात हो पैरामिलिट्री फोर्स | 10 बड़ी बातें



Source


Share

Related post

Murshidabad violence: 274 arrested, 60 FIRs lodged

Murshidabad violence: 274 arrested, 60 FIRs lodged

Share Rapid Action Force (RAF) personnel conduct a route march in the violence hit area which broke out…
Governor Rejects Mamata Banerjee’s Request To Not Visit Riot-Hit Murshidabad

Governor Rejects Mamata Banerjee’s Request To Not Visit…

Share Kolkata: West Bengal Governor CV Ananda Bose has decided to leave for the communal violence-hit Murshidabad district…
मुर्शिदाबाद हिंसा में एक्शन, पिता-बेटे की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार; जानें ताजा अपडेट

मुर्शिदाबाद हिंसा में एक्शन, पिता-बेटे की हत्या करने…

Share Murshidabad violence: वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भड़की हिंसा में बड़ी संख्या…