• January 7, 2025

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे से ट्रंप हुए खुश, एलन मस्क ने भी ले ली मौज!

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे से ट्रंप हुए खुश, एलन मस्क ने भी ले ली मौज!
Share

Canada Justin Trudeau Resignation: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री पद और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि वह अगले प्रधानमंत्री के चुने जाने तक पद पर बने रहेंगे. जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की घोषणा के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. हालांकि ट्रंप ने ये प्रतिक्रिया इस्तीफे के ऐलान से पहले दी थी जब कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रूडो पीएम पद छोड़ देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर विपक्षी नेता पियरे पोइलीवरे कनाडा के प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह ‘बहुत अच्छा’ होगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के एक रेडियो इंटरव्यू ह्यूग हेविट शो के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति कनाडा के विपक्षी और कंजर्वेटिव नेता के साथ काम करना चाहते हैं.  ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा, “पोइलीवरे कनाडा के नेता (पीएम) बनते हैं तो मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं. “मैं वाकई में हूं, अगर ऐसा होता है, तो निश्चित तौर से. यह बहुत अच्छा होगा. हमारे विचार ज्यादा मेल खाएंगे.

एलन मस्क ने भी ले ली चुटकी

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के ऐलान के बाद स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि 2025 अच्छा गुजरता दिख रहा है. दरअसल एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, ट्रम्प जीत गए. ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया. कीर स्टारर (ब्रिटेन के पीएम) बेनकाब हो गए. नायब बुकेले ने अल सल्वाडोर में अपराध में 95% की कटौती की. जेवियर मिले ने अर्जेंटीना में 2008 के बाद पहला अधिशेष बनाया. (दुनिया में) मर्दानगी वापस आ गई है. महान लोग प्रभुत्वशाली होते हैं और वक्त के साथ हमें उनकी जरूरत होती है.” 

ट्रंप को ट्रूडो क्यों नहीं है पसंद?

अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर अमेरिका और कनाडा के बीच साझे बॉर्डर को सुरक्षित करने को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई तो वो दो पड़ोसी देशों कनाडा और मेक्सिको के सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ा देंगे. इसके बाद घरेलू स्तर पर जस्टिन ट्रूडो को अप्रत्याशित झटका लगा था. 

कनाडा अमेरिका में 75 प्रतिशत निर्यात करता है और ट्रंप के फैसले से कनाडाई अर्थवस्यव्था की कमर टूट जाने के कयास लगाए जा रहे थे. ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद ट्रूडो ने उन्हें बधाई भी दी थी लेकिन इससे भी डोनाल्ड ट्रंप के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया.

ट्रंप मानते हैं कि जस्टिन ट्रूडो की वजह से अमेरिकी सरहद कनाडाई अप्रवासियों की वजह से खतरे में है और अमेरिका कनाडा के लिए फिजूलखर्ची कर रहा है. पिछले महीने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर किए गए एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था, “किसी के पास जवाब नहीं है कि हम क्यों कनाडा को हर साल 10 करोड़ डॉलर की सब्सिडी देते हैं. अधिकांश कनाडाई 51वां प्रांत (अमेरिका का) बनना चाहते हैं. इससे वे टैक्स और सैन्य सुरक्षा पर होने वाले खर्च में बहुत बड़ी बचत करेंगे. मुझे लगता है कि यह शानदार विचार है. 51वां राज्य!!”

 ये भी पढ़ें:

‘अब नहीं मिलना चाहिए कोई मौका’, जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर बोले NDP चीफ जगमीत सिंह




Source


Share

Related post

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle ‘Sindoor’ Debate?

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle…

Share Last Updated:July 29, 2025, 00:02 IST Congress MP Praniti Sushil Kumar Shinde went a step ahead and…
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी,…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर…
Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells Parliament, Rejects Trump’s Claims

Ceasefire With Pakistan Was Bilateral Decision, MEA Tells…

Share Last Updated:July 26, 2025, 04:04 IST Minister of state for external affairs Kirti Vardhan Singh categorically denied…