• August 22, 2025

कनाडा का बड़ा ऐलान, पीएम कार्नी बोले- सभी अमेरिकी सामानों पर से हटेगा जवाबी टैरिफ

कनाडा का बड़ा ऐलान, पीएम कार्नी बोले- सभी अमेरिकी सामानों पर से हटेगा जवाबी टैरिफ
Share

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को अमेरिकी सामानों पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को हटाने की बड़ी घोषणा की है. कनाडा ने यह घोषणा वॉशिंगटन की ओर से अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत आने वाले सभी उत्पादों को छूट देने वाले हाल ही में लिए गए फैसले के तहत लिया गया है.

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बाचचीत करने के एक दिन बाद पत्रकारों से कहा कि USMCA समझौते के तहत कनाडा एक सितंबर से अमेरिकी सामानों पर लगाए गए अपने सभी जवाबी टैरिफ को खत्म कर देगा. उन्होंने कहा कि कनाडा की ओर से यह फैसला ऐसे समय पर लिया जा गया है, जब दोनों देश (अमेरिका और कनाडा) एक व्यापक ट्रेड डील को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

अमेरिका के साथ सबसे बेहतर ट्रेड डील कनाडा ने किया- मार्क कार्नी

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, “कनाडा ने इस वक्त अमेरिका के साथ सबसे बेहतर ट्रेड डील किया है और यह डील पूर्व में हो चुके सभी व्यापारिक समझौतों से न सिर्फ अलग है, बल्कि यह दुनिया के किसी भी अन्य देश के साथ अमेरिका के हुए समझौते से बेहतर भी है.”

उन्होंने कहा, ”कनाडा और अमेरिका ने भारी मात्रा में अपने सामानों के आदान-प्रदान के लिए मुक्त व्यापार समझौते (FTA/Free Trade Agreement) को फिर से लागू कर दिया है. हम अमेरिका के साथ सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए पूरे जोर पर काम कर रहे हैं. ऐसे में कनाडा स्टील, एलुमिनियम और ऑटोमोबाइल्स पर सभी जवाबी टैरिफ को हटा लेगा.”

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कनाडा और अमेरिका के बीच हुए अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा (USMCA) को अपने देश के लिए एक यूनिक लाभ करार दिया है, हालांकि, इस समझौते की अगले साल 2026 में समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया के अन्य देशों के बाजारों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए उन सभी देशों पर भारी टैरिफ लगा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 29 अगस्त से जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, SCO समिट में करेंगे कई द्विपक्षीय बैठकें



Source


Share

Related post

Charlie Kirk killing: Asked how he was holding up, Trump gave a bizarre response about a truck – Watch – The Times of India

Charlie Kirk killing: Asked how he was holding…

Share File photo of US President Donald Trump and his ally Charlie Kirk US President Donald Trump is…
‘Put down your weapons or … ‘: Israel issues ‘final’ ultimatum to Hamas; warns Gaza will be destroyed – The Times of India

‘Put down your weapons or … ‘: Israel…

Share Israeli defence minister Israel Katz (AP image) Israeli defence minister Israel Katz on Monday issued a stern…
‘I don’t know anything’: Donald Trump denies knowledge of 2019 Seal Team 6 mission; rejects approval reports – The Times of India

‘I don’t know anything’: Donald Trump denies knowledge…

Share US President Donald Trump US President Donald Trump on Friday said he did not know “anything” about…