• March 24, 2025

कनाडा में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव, नए मार्क कार्नी का ऐलान, जानें क्या ट्रंप बने वजह

कनाडा में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव, नए मार्क कार्नी का ऐलान, जानें क्या ट्रंप बने वजह
Share

Canada Election 2025: कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 28 अप्रैल 2025 को देश में अचानक चुनाव कराने का ऐलान किया. उन्होंने इस फैसले के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और उनके द्वारा उत्पन्न खतरे का हवाला दिया.

प्रधानमंत्री कार्नी के बयान से स्पष्ट है कि कनाडा और अमेरिका के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. कभी घनिष्ठ सहयोगी और व्यापारिक साझेदार रहे ये दोनों देश अब कई मुद्दों पर आमने-सामने हैं. मार्च में लिबरल पार्टी के नेता के रूप में जस्टिन ट्रूडो की जगह लेने वाले कार्नी ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत नकारात्मक राजनीति के खिलाफ एक मजबूत संदेश और अमेरिकी टैरिफ का विरोध करने की प्रतिबद्धता के साथ की है. उन्होंने इसे देश के हाल के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण चुनावों में से एक करार दिया.

नेपियन से चुनाव लड़ेंगे कार्नी
कार्नी ओटावा के नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापार युद्ध के बीच किसानों और व्यवसायों के समर्थन का संकल्प लिया. उन्होंने कहा,
“हमारे देश को निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है.” उन्होंने ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ खड़े होने और कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की कसम खाई.

विपक्ष पर हमला
अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कार्नी ने कहा, “जब आपने खुद कभी कुछ नहीं बनाया हो, तो हर चीज के बारे में नकारात्मक होना आसान है.” उन्होंने आगे कहा कि नकारात्मकता न तो व्यापार युद्ध जीत सकती है और न ही कनाडाई नागरिकों को उनके घर और शिक्षा के खर्च में मदद कर सकती है.

चुनाव में मुख्य मुकाबला लिबरल बनाम कंजर्वेटिव
चुनाव अभियान 5 सप्ताह तक चलेगा, जिसमें 343 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. हालांकि, मुख्य मुकाबला मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी और पियरे पोलीवरे की कंजर्वेटिव पार्टी के बीच होने की उम्मीद है. जो भी पार्टी संसद में बहुमत प्राप्त करेगी, वही अगली सरकार बनाएगी.

ट्रंप की बयानबाजी से नाराजगी
डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ भी लगाया है, जो 2 अप्रैल से प्रभावी होगा. ट्रंप की इन टिप्पणियों से कनाडा में राष्ट्रवादी भावना को मजबूती मिली है, जिससे चुनाव में कार्नी की स्थिति और मजबूत हो गई है.

ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा ड्रैगन! चीन की नजर अभी भी भारत की जमीन पर, सरकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा



Source


Share

Related post

कनाडा के ब्रैम्टन शूटिंग मामले में पुलिस ने 3 भारतीय मूल के लोगों को किया गिरफ्तार, सामने आई चौ

कनाडा के ब्रैम्टन शूटिंग मामले में पुलिस ने…

Share कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक पार्किंग लॉट में हुई फायरिंग के मामले में भारतीय मूल के…
भारत पर टैरिफ से गुस्से में अमेरिकी राजनेता , ट्रंप को दे डाली चेतावनी- ‘ऐसे कोई…’

भारत पर टैरिफ से गुस्से में अमेरिकी राजनेता…

Share<p style="text-align: justify;">अमेरिकी ने तमाम देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है, इस लिस्ट में भारत का भी नाम…
‘Radical Agendas’: Marco Rubio Says South Africa Won’t Be Invited To G20; US To Host Summit In 2026

‘Radical Agendas’: Marco Rubio Says South Africa Won’t…

Share Last Updated:December 04, 2025, 08:38 IST US Secretary Marco Rubio said South Africa operated with spite, division,…