• July 6, 2023

खालिस्तान समर्थकों का बचाव करते दिखे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, हिंसा की वकालत पर भड़का भारत

खालिस्तान समर्थकों का बचाव करते दिखे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, हिंसा की वकालत पर भड़का भारत
Share

Khalistani Protests: भारत ने गुरुवार (06 जुलाई) को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कनाडा की धरती पर सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जोर देकर कहा कि ऐसी स्वतंत्रता का इस्तेमाल हिंसा भड़काने या आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने  के लिए नहीं किया जा सकता. 

अरिंदम बागची ने कहा है कि कनाडा सरकार से दो टूक कहा गया है कि वो हिंसा और अलगाववाद का प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. बागची ने आगे कहा कि मुद्दा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का नहीं है, बल्कि हिंसा की वकालत करने, अलगाववाद का प्रचार करने और आतंकवाद को वैध बनाने के लिए इसके दुरुपयोग का है.

ट्रूडो ने क्या कहा था?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वो खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने के इच्छुक नहीं हो सकते हैं क्योंकि वह सिख वोटों पर भरोसा करते हैं. इसके साथ ही कनाडाई पीएम ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार हमेशा आतंकवाद के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करती है और हमेशा करेगी.

इतना ही नहीं, हाल ही में ट्रूडो ने कहा कि कनाडा विविधता वाला देश है. यहां सबको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. भारत का कनाडा की धरती पर सिख उग्रवाद होने की बात कहना गलत है. ट्रूडो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का भी उल्लेख किया और कहा कि ‘कट्टरपंथी, चरमपंथी’ विचारधाराएं ‘न तो हमारे लिए, न उनके लिए और न ही हमारे संबंधों (एक दूसरे के साथ)’ के लिए अच्छी हैं.

8 जुलाई को विवादित रैली आयोजित 

ट्रूडो का यह बयान 8 जुलाई को आयोजित रैली के दो दिन पहले आया है. गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थकों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद “किल इंडिया” पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर कनाडा के ओटावा में भारतीय दूतावास के हाई कमिशनर संजीव कुमार वर्मा और टोरंटो में कॉन्सुलेट जनरल अपूर्वा श्रीवास्तव का फोटो लगाया गया है. 

 ये भी पढ़ें: Imran Khan News: इमरान खान पर पाक सेना मुख्यालय पर हमले का आरोप, बढ़ सकती हैं मुश्किलें



Source


Share

Related post

शेख हसीना को मौत की सजा मिलने के बाद BNP नेता ने भारत पर लगाया आरोप, बांग्लादेश को लेकर कही ये

शेख हसीना को मौत की सजा मिलने के…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICT)…
Saudi bus accident: 45 Indian pilgrims confirmed dead; one survives | India News – The Times of India

Saudi bus accident: 45 Indian pilgrims confirmed dead;…

Share Forty-five Umrah pilgrims from Hyderabad and other parts of Telangana have been confirmed dead in a bus…
Mecca-Medina bus crash: Control room set up in Jeddah – here are the helpline numbers | India News – The Times of India

Mecca-Medina bus crash: Control room set up in…

Share NEW DELHI: The Indian government, following the tragic bus accident near Medina in Saudi Arabia that reportedly…