• September 25, 2023

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार बनी चैंपियन, 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में हुआ कारनाम

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार बनी चैंपियन, 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में हुआ कारनाम
Share

Guyana Amazon Warriors: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता. लीग का खिताबी मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लो स्कोरिंग मुकाबले में इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बड़ी ही आसानी से जीत अपने नाम की. मुकबाबले में पहले बल्लेबाज़ करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 18.1 ओवर में 94 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 94 रनों पर समेटने के बाद टारगेट को 14 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. रनों का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने कीमो पॉल के रूप में 15 रनों के स्कोर पर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया. कीमो पॉल 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ओपनर सैम अय्यूब और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शाई होप ने 69 गेंदों में 84* रनों की साझेदारी की. इस दौरान सैम अय्यूब ने 41 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52* रनों की पारी खेली. वहीं शाई होप 32 गेंदों में 32* रनों पर नाबाद रहे. इस दौरान होप के बल्ले से 2 चौके निकले. 

ऐसी रही नाइट राइडर्स की गेंदबाज़ी

बैटिंग में लो स्कोर बनाने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाज़ी में कुछ दम नहीं दिखाई दिया. टीम के लिए सिर्फ अकील हुसैन ने 1 विकेच चटकाया. वहीं आंद्रे रसेल ने 12 और अली खान ने 14 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 

पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार जीता खिताब 

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार में खिताब अपने नाम किया. 2023 में कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनने से पहले गुयाना अमेजन वॉरियर्स 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में रनरअप रही. लेकिन इस बार टीम को लंबे इंतजार के बाद पहला खिताब जीतने का मौका मिला. 

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत, रोइंग टीम ने ब्रान्ज मेडल पर किया कब्ज़ा



Source


Share

Related post

India vs New Zealand LIVE, Women’s T20 World Cup 2024: Smriti Mandhana’s Massive Blunder Gives Suzie Bates Lifeline | Cricket News

India vs New Zealand LIVE, Women’s T20 World…

Share India vs New Zealand LIVE: Squads – India: Harmanpreet Kaur (c), Smriti Mandhana, Shafali Verma, Deepti Sharma,…
“India Is The Strongest Team…”: Ex-Pakistan Captain’s Open Admission After Win Over Bangladesh | Cricket News

“India Is The Strongest Team…”: Ex-Pakistan Captain’s Open…

Share Former Pakistan cricketer Ramiz Raja opened up on Ravichandran Ashwin’s performance in the India-Bangladesh Test…
Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar Patel’s failed MS Dhoni imitation. Watch | Cricket News – Times of India

Rohit Sharma says ‘helicopter ghuma na’ after Axar…

Share MS Dhoni and Rohit Sharma (PTI/Screengrab) NEW DELHI: India skipper Rohit Sharma shared a lighthearted moment during…