• September 25, 2023

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार बनी चैंपियन, 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में हुआ कारनाम

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार बनी चैंपियन, 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में हुआ कारनाम
Share

Guyana Amazon Warriors: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता. लीग का खिताबी मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लो स्कोरिंग मुकाबले में इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बड़ी ही आसानी से जीत अपने नाम की. मुकबाबले में पहले बल्लेबाज़ करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 18.1 ओवर में 94 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 94 रनों पर समेटने के बाद टारगेट को 14 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. रनों का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने कीमो पॉल के रूप में 15 रनों के स्कोर पर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया. कीमो पॉल 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ओपनर सैम अय्यूब और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शाई होप ने 69 गेंदों में 84* रनों की साझेदारी की. इस दौरान सैम अय्यूब ने 41 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52* रनों की पारी खेली. वहीं शाई होप 32 गेंदों में 32* रनों पर नाबाद रहे. इस दौरान होप के बल्ले से 2 चौके निकले. 

ऐसी रही नाइट राइडर्स की गेंदबाज़ी

बैटिंग में लो स्कोर बनाने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाज़ी में कुछ दम नहीं दिखाई दिया. टीम के लिए सिर्फ अकील हुसैन ने 1 विकेच चटकाया. वहीं आंद्रे रसेल ने 12 और अली खान ने 14 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 

पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार जीता खिताब 

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार में खिताब अपने नाम किया. 2023 में कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनने से पहले गुयाना अमेजन वॉरियर्स 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में रनरअप रही. लेकिन इस बार टीम को लंबे इंतजार के बाद पहला खिताब जीतने का मौका मिला. 

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत, रोइंग टीम ने ब्रान्ज मेडल पर किया कब्ज़ा



Source


Share

Related post

T20I Tri-series: Zimbabwe set to miss key player for Pakistan challenge; replacement called in | Cricket News – The Times of India

T20I Tri-series: Zimbabwe set to miss key player…

Share Zimbabwe’s squad for the upcoming T20I tri-series in Pakistan has been announced, with seamer Blessing Muzarabani sidelined…
टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…
First player from Jammu & Kashmir to represent India, Parvez Rasool  announces retirement from cricket | Cricket News – The Times of India

First player from Jammu & Kashmir to represent…

Share Parvez Rasool (TOI Photo) MUMBAI: Parvez Rasool, the first player from Jammu & Kashmir to represent India…