• September 25, 2023

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार बनी चैंपियन, 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में हुआ कारनाम

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहली बार बनी चैंपियन, 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में हुआ कारनाम
Share

Guyana Amazon Warriors: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 44 वर्षीय इमरान ताहिर की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता. लीग का खिताबी मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. लो स्कोरिंग मुकाबले में इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बड़ी ही आसानी से जीत अपने नाम की. मुकबाबले में पहले बल्लेबाज़ करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 18.1 ओवर में 94 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 94 रनों पर समेटने के बाद टारगेट को 14 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. रनों का पीछा करने उतरी गुयाना की टीम ने कीमो पॉल के रूप में 15 रनों के स्कोर पर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया. कीमो पॉल 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ओपनर सैम अय्यूब और तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए शाई होप ने 69 गेंदों में 84* रनों की साझेदारी की. इस दौरान सैम अय्यूब ने 41 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52* रनों की पारी खेली. वहीं शाई होप 32 गेंदों में 32* रनों पर नाबाद रहे. इस दौरान होप के बल्ले से 2 चौके निकले. 

ऐसी रही नाइट राइडर्स की गेंदबाज़ी

बैटिंग में लो स्कोर बनाने के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से गेंदबाज़ी में कुछ दम नहीं दिखाई दिया. टीम के लिए सिर्फ अकील हुसैन ने 1 विकेच चटकाया. वहीं आंद्रे रसेल ने 12 और अली खान ने 14 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 

पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार जीता खिताब 

गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पांच बार रनरअप रहने के बाद छठी बार में खिताब अपने नाम किया. 2023 में कैरेबियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनने से पहले गुयाना अमेजन वॉरियर्स 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में रनरअप रही. लेकिन इस बार टीम को लंबे इंतजार के बाद पहला खिताब जीतने का मौका मिला. 

 

ये भी पढ़ें…

Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत, रोइंग टीम ने ब्रान्ज मेडल पर किया कब्ज़ा



Source


Share

Related post

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद…

Share Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के…
जल्दी आउट कर लंदन निकलना है…पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की फुस्स बैटिंग के फैंस लिए मजे

जल्दी आउट कर लंदन निकलना है…पर्थ टेस्ट में…

Share IND vs AUS 1st Test Indian Batting Collapse Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का…
Broadcaster has said no to hybrid Champions Trophy, claims former Pakistan batter | Cricket News – Times of India

Broadcaster has said no to hybrid Champions Trophy,…

Share File image of India captain Rohit Sharma shaking hands with former Pakistan captain Babar Azam (Photo Source:…