- November 2, 2023
एथिक्स कमेटी की बैठक में हंगामा, महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के अन्य सांसदों ने किया वॉकआउट
Mahua Moitra Cash For Query: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में गुरुवार (2 नवंबर) को एथिक्स कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और विपक्ष दलों के सांसदों ने मीटिंग से वॉकआउट कर दिया. महुआ मोइत्रा भी बैठक से बाहर आ गईं.
एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया कि मोइत्रा समेत अन्य सांसदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन और बीजेपी के सांसद विनोद कुमार सोनकर अनैतिक सवाल पूछे रहे थे. इस कारण बैठक के दौरान हंगामा हुआ.
इससे पहले सूत्रों ने बताया कि एथिक्स कमेटी में मोइत्रा लगातार दोहरा रहीं थी कि यह पूरा मामला उनका निजी है. इसको लेकर कमेटी में चर्चा की जरूरत नहीं है. मोइत्रा ने सवाल उठाते हुए पूछा कि निजी तौर पर उनको उनके किसी दोस्त से गिफ्ट मिलता है तो यह मामला एथिक्स कमेटी के सामने कैसे लाया जा सकता है.