• June 16, 2023

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का पता लगाने के दौरान मिले 11,140 फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का पता लगाने के दौरान मिले 11,140 फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन
Share

Fake GST Registration: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने जीएसटी चोरी रोकने के लिए चलाये जा रहे स्पेशल अभियान की समीक्षा की. वित्त मंत्री को फेक जीएसटी रजिस्ट्रेशन के खिलाफ की गई अबतक की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई. वित्त मंत्री को बताया गया कि ऐसे 11,140 ऐसे रजिस्ट्रेशन का पता लगाया गया है जो जांच में फर्जी ( Bogus) पाये गए हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

वित्त मंत्री को बताया गया कि कैसे इन फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन का पता लगाया जा रहा है. वित्त मंत्री ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को मजबूत करने के आदेश दिए हैं. और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर फेक रजिस्ट्रेशन रोकने की नसीहत दी है. इससे पहले सीआईआई के कार्यक्रम के दौरान सीबीआईसी के चेयरमैन विवेद जोहरी ( Vivk Johri) ने बताया कि ऐसे इकाईयों के पहचान करने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है इसी के दौरान इन इकाईयों द्वारा फेक रजिस्ट्रेशन ( Fake Registration) का मामला सामने आया है. 

विवेक जौहरी ने कहा कि कुछ जोखिम आधारित मापदंडों के आधार पर ऐसे 60,000 इकाईयों की पहचान की गई थी जिनके डिटेल्स फील्ड ऑफिसर्स के साथ शेयर किया गया था. उन्होंने बताया कि इसका कवायद का ये मकसद था कि केंद्र और राज्य अथॉरिटी ऐसे ईकाईयों का फिजिकल वेरिफिकेशन करें जिससे इनके अस्तित्व का पता लगाया जा सके कि ये जमीन पर मौजूद है या भी नहीं.    

सीबीआईसी चेयरमैन ने बताया कि वेरिफिकेशन प्रोसेस अभी जारी है. उन्होंने बताया कु 43,000 वेरिफिकेशन किए जा चुके हैं जिसमें से 11,140 फर्जी पाये गए हैं. उन्होंने बताया कि इन फर्जी इकाई 15,000 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट ( Input Tax Credit) लेने में शामिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस वेरिफिकेशन प्रोसेस के चलते फर्जी जीएसटी रजिट्रेशन का कारण राजस्व को पहुंचाये जा रहे नुकसान का पता लगाने में मदद मिल रही है.  

सीबीआईसी लगातार डेटा जुटाने की ओर फोकस कर रहा है, साथ ही बिजनेस टू बिजनेस ट्रांजैक्शन की रिपोर्टिंग के चलते पिछले कुछ महीनो में जीएसटी कलेक्शन में लगातार उछाल देखने को मिला है. इसके चलते अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा.

ये भी पढ़ें

Aadhar-Ration Card Linking: राशन कार्ड के साथ आधार को जोड़ने की बढ़ी मियाद, 30 सितंबर 2023 तक अब किया जा सकेगा लिंक




Source


Share

Related post

लाइफ एंड हेल्थ इंशोरेन्स पर GST का फैसला वापस ले सकती है केंद्र सरकार! CM ममता ने किया इशारा

लाइफ एंड हेल्थ इंशोरेन्स पर GST का फैसला…

Share CM Mamata Banerjee on Central Government GST on Health: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीवन…
Mahayuti government favoured firms in tenders in return for campaign finance donations, claims Congress

Mahayuti government favoured firms in tenders in return…

Share Congress leaders Jairam Ramesh and Pawan Khera address a press conference. File | Photo Credit: PTI The…
इंटर्नशिप स्कीम में आए 90 हजार से ज्यादा अवसर, युवाओं के लिए खुल रहे बड़ी कंपनियों के दरवाजे

इंटर्नशिप स्कीम में आए 90 हजार से ज्यादा…

Share Jobs in India: युवाओं में कौशल विकास और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए वित्त…