• June 20, 2024

पिज्जा पर 2.50 लाख रुपये खर्च कर कंपनी ने बनाया 8.30 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे

पिज्जा पर 2.50 लाख रुपये खर्च कर कंपनी ने बनाया 8.30 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे
Share

CEO: क्या आपने कभी सुना है कि केवल पिज्जा खिलाकर किसी कंपनी के फाउंडर ने 8.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. अमेरिका के न्यूयॉर्क की टेक स्टार्टअप के सीईओ ने एक ऐसी तरकीब अपनाई जिसके जरिए इस कंपनी ने कुछ लाख रुपये खर्च करके करोड़ों का मुनाफा कमाया है. एंटीमेटल (Antimetal) नाम की इस स्टार्टअप कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने क्लाइंट्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कुल 15,000 डॉलर यानी कुल 12.50 लाख रुपये का पिज्जा खरीदा.

12.50 लाख रुपये के पिज्जा के बदले हुए 8.3 करोड़ रुपये की कमाई

कंपनी के सीईओ का क्लाइंट्स को पिज्जा खिलाने का आईडिया काम कर गया और कंपनी ने केवल दो महीने के भीतर ही 10 लाख डॉलर यानी कुल 8.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कंपनी के सीईओ ने कुल 75 कंपनियों को पिज्जा खिलाया था जो बाद इस कंपनी की क्लाइंट बन गईं. इस मामले पर कंपनी के सीईओ पार्कहर्स्ट ने कहा है कि यह साफ है कि कंपनी द्वारा क्लाइंट्स को पिज्जा खिलाने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ है. उन्होंने इस सफलता पर कहा कि मैं उस समय कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोग केवल कंपनी के बारे में बात करें.

पिज्जा ने दिलाई बड़ी सफलता

मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने यह भी कहा कि पहले शैंपेन को बंटवाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उनके पास बजट नहीं था. ऐसे में उन्होंने कंपनियों में पिज्जा बंटवाने का फैसला किया. उन्होंने इस कैंपेन के लिए 1,000 पिज्जा बंटवाए जो उनके द्वारा चलाए जाने वाले कैंपेन की पूरी बजट रकम थी. एंटीमेटल (Antimetal) के क्लाइंट्स की लिस्ट में डेटा एनालिसिस स्टार्टअप कंपनी जूलियस AI का नाम भी शामिल है. 

जूलियस AI के सीईओ राहुल सोनवलकर ने इस कैपेंन के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले उनकी कंपनी ने एंटीमेटल  पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब कंपनी की तरफ से उनके ऑफिस में पिज्जा पहुंचा तो फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस पूरे कैपेंन की खास बात ये रही कंपनी को इससे जबरदस्त मुनाफा तो मिला ही, इसके साथ ही लोगों का इसके प्रति एक बेहद सकारात्मक रवैया रहा है. 

ये भी पढ़ें-

Emcure Pharma IPO: शार्क टैंक इंडिया फेम नमिता थापर के एमक्योर फार्मा का जल्द आएगा आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी



Source


Share

Related post

‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस तो भड़क गए डीके शिव

‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव…

Share कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल…
जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, लेकिन उनसे क्यों नाराज हैं भारतीय प्र

जोहरान ममदानी बन सकते हैं न्यूयॉर्क के पहले…

Share न्यूयॉर्क के मेयर पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर…
New York Aiport Bomb Threat | Passengers Evacuated After Bomb Threat  | US News | News18 | N18G – News18

New York Aiport Bomb Threat | Passengers Evacuated…

Share New York Aiport Bomb Threat | Passengers Evacuated After Bomb Threat | US News | News18 |…