• June 20, 2024

पिज्जा पर 2.50 लाख रुपये खर्च कर कंपनी ने बनाया 8.30 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे

पिज्जा पर 2.50 लाख रुपये खर्च कर कंपनी ने बनाया 8.30 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, जानें कैसे
Share

CEO: क्या आपने कभी सुना है कि केवल पिज्जा खिलाकर किसी कंपनी के फाउंडर ने 8.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. अमेरिका के न्यूयॉर्क की टेक स्टार्टअप के सीईओ ने एक ऐसी तरकीब अपनाई जिसके जरिए इस कंपनी ने कुछ लाख रुपये खर्च करके करोड़ों का मुनाफा कमाया है. एंटीमेटल (Antimetal) नाम की इस स्टार्टअप कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने क्लाइंट्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कुल 15,000 डॉलर यानी कुल 12.50 लाख रुपये का पिज्जा खरीदा.

12.50 लाख रुपये के पिज्जा के बदले हुए 8.3 करोड़ रुपये की कमाई

कंपनी के सीईओ का क्लाइंट्स को पिज्जा खिलाने का आईडिया काम कर गया और कंपनी ने केवल दो महीने के भीतर ही 10 लाख डॉलर यानी कुल 8.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कंपनी के सीईओ ने कुल 75 कंपनियों को पिज्जा खिलाया था जो बाद इस कंपनी की क्लाइंट बन गईं. इस मामले पर कंपनी के सीईओ पार्कहर्स्ट ने कहा है कि यह साफ है कि कंपनी द्वारा क्लाइंट्स को पिज्जा खिलाने का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ है. उन्होंने इस सफलता पर कहा कि मैं उस समय कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोग केवल कंपनी के बारे में बात करें.

पिज्जा ने दिलाई बड़ी सफलता

मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने यह भी कहा कि पहले शैंपेन को बंटवाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उनके पास बजट नहीं था. ऐसे में उन्होंने कंपनियों में पिज्जा बंटवाने का फैसला किया. उन्होंने इस कैंपेन के लिए 1,000 पिज्जा बंटवाए जो उनके द्वारा चलाए जाने वाले कैंपेन की पूरी बजट रकम थी. एंटीमेटल (Antimetal) के क्लाइंट्स की लिस्ट में डेटा एनालिसिस स्टार्टअप कंपनी जूलियस AI का नाम भी शामिल है. 

जूलियस AI के सीईओ राहुल सोनवलकर ने इस कैपेंन के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले उनकी कंपनी ने एंटीमेटल  पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब कंपनी की तरफ से उनके ऑफिस में पिज्जा पहुंचा तो फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस पूरे कैपेंन की खास बात ये रही कंपनी को इससे जबरदस्त मुनाफा तो मिला ही, इसके साथ ही लोगों का इसके प्रति एक बेहद सकारात्मक रवैया रहा है. 

ये भी पढ़ें-

Emcure Pharma IPO: शार्क टैंक इंडिया फेम नमिता थापर के एमक्योर फार्मा का जल्द आएगा आईपीओ, सेबी ने दी मंजूरी



Source


Share

Related post

Former US President Donald Trump held guilty in New York criminal trial; sentencing set for July 11 – Times of India

Former US President Donald Trump held guilty in…

Share NEW DELHI: Donald Trump was found guilty in a criminal trial on all 34 counts of falsifying…
London Mayoral race heats up as Indian-origin Tarun Ghulati challenges incumbent Sadiq Khan – Times of India

London Mayoral race heats up as Indian-origin Tarun…

Share NEW DELHI: Indian-origin Tarun Ghulati has kicked off his campaign for the office of London Mayor as…
Sidhu Moose Wala’s baby brother, father feature on Times Square billboard | Chandigarh News – Times of India

Sidhu Moose Wala’s baby brother, father feature on…

Share BATHINDA: Amidst the raging controversy over the legal status of a baby born through IVF technique at…