• March 14, 2025

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे!

सिर्फ 2 फिल्में छोड़कर ‘छावा’ ने आज तक बनी हर बॉलीवुड फिल्म को किया पीछे!
Share

Chhaava Box Office Collection Day 29: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने आज यानी होली के दिन एक ऐसा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना दिया है जिसे बनाने के लिए आगे आने वाली फिल्मों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. सलमान खान की सिकंदर को छोड़ दें तो और किसी फिल्म में ऐसा दम दिख भी नहीं रहा जो इस रिकॉर्ड की बराबरी भी कर पाए.

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज किया गया था. तब से लेकर अब तक फिल्म ने आए दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए, लेकिन जो रिकॉर्ड आज बनाया वो खास है. फिल्म को रिलीज हुए आज 29 दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि टोटल कलेक्शन कितना है और फिल्म ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने हर हफ्ते हिंदी से कितनी कमाई की है, वो पूरा डेटा आप नीचे देख सकते हैं.

  • पहला हफ्ता- 225.28 करोड़
  • दूसरा हफ्ता- 186.18 करोड़
  • तीसरा हफ्ता- 84.94 करोड़
  • चौथा हफ्ता- 43.98 करोड़
  • टोटल हिंदी कलेक्शन- 540.38 करोड़

इसके अलावा, फिल्म ने तेलुगु से पिछले शुक्रवार से लेकर कल तक यानी 7 दिनों में 2.63 करोड़, 3.31 करोड़, 2.22 करोड़, 1.24 करोड़, 0.95 करोड़, 0.70 करोड़ और 0.75 करोड़ कमाते हुए टोटल 11.80 करोड़ रुपये कमाए. यानी छावा ने हिंदी और तेलुगु मिलाकर 4 हफ्तों में टोटल 552.18 करोड़ कमा लिए थे.

छावा का 29वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा ने 29वें दिन यानी आज होली के दिन 10:30 बजे तक 7.25 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का टोटल कलेक्शन 559.43 करोड़ रुपये हो चुका है. आज का डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.


छावा ने होली पर बनाया कौन सा खास रिकॉर्ड

छावा ने आज रणबीर कपूर की एनिमल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (553.87 करोड़) तोड़ते हुए हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की टॉप 3 लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इससे आगे सिर्फ दो फिल्में और हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर जवान है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं स्त्री 2 दूसरे नंबर पर है जिसने 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

छावा के बारे में

फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह की इस फिल्म में आशुतोष राणा भी हैं. फिल्म को करीब 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है.

और पढ़ें: My Melbourne Review: ये फिल्म बड़े प्यार से बताती है कि खुद भी जियो और दूसरो को भी जीने दो, खुद से भी प्यार करो और दूसरों को भी करने दो




Source


Share

Related post

Salman Khan’s bodyguard Shera’s father passes away at 88 after prolonged battle with cancer | Hindi Movie News – Times of India

Salman Khan’s bodyguard Shera’s father passes away at…

Share Salman Khan’s bodyguard Shera who is now quite popular himself, has lost his father. Shera’s real name…
Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’ becomes 2025’s third biggest Hindi hit edging out Ajay Devgn’s ‘Raid 2’ | Hindi Movie News – Times of India

Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’…

Share Mohit Suri’s Saiyaara is now the third highest-grossing film of 2025. The movie stars Ahaan Panday and…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…