• August 27, 2024

अमेरिका में बनी 90 फीट की भगवान हनुमान की मूर्ति, कट्टर ईसाईयों मे मंदिर में घुस मचाया हंगामा

अमेरिका में बनी 90 फीट की भगवान हनुमान की मूर्ति, कट्टर ईसाईयों मे मंदिर में घुस मचाया हंगामा
Share

Texas Hanuman Statue: अमेरिका के टेक्सास से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के शुगर लैंड में हाल ही 90 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बताया जा रहा है कि रविवार (25 अगस्त) को चर्च से जुड़े कम से कम 20- 25 लोग मंदिर में घुस गए और मूर्ति बनाए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान स्थानीय चर्च समूह के इन लोगों ने हनुमान जी को ‘दानवी देवता’ करार दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 25 लोग मंदिर के परिसर में घुसे और मूर्ति के सामने अपने धर्म की पूजा करने लगे. चर्च से जुड़े ग्रेग गर्वेस फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो में भगवान हनुमान को अपशब्द कहते सुने जा सकते हैं. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थक हनुमान मूर्ति के पास इकट्ठा होकर प्रार्थना कर रहे थे. इसके बाद मंदिर की तरफ से पुलिस बुलाने की धमकी दी गई, तब ये लोग वहां से निकले.

किसी भी धर्म का नहीं किया जाए अपमान- मंदिर प्रबंधन

उधर, मंदिर प्रबंधन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया जाना चाहिए.

 

जानिए क्या है पूरा मामला?

WION की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने कहा, “शुरू में हमें लगा कि समूह मूर्ति देखने आया है. क्योंकि उन्होंने इंटरनेट या किसी और माध्यम से इसके बारे में पढ़ा था. इसलिए, किसी ने उनसे कोई विवाद नहीं किया. मगर, कुछ देर बाद समूह ने प्रार्थना करना शुरू कर दिया और मूर्ति के चारों ओर चक्कर लगाने शुरू कर दिए.

यीशु मसीह ही एकमात्र भगवान 

कंडाला के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारियों ने मंदिर में आने वाले लोगों के पास जाना शुरू कर दिया और इस बात पर जोर दिया कि यीशु ही एकमात्र सच्चे भगवान हैं. साथ ही मंदिर में घुसे लोगों ने बच्चों और मंदिर में दर्शन करने आए कुछ लोगों से कहा कि वे इस मूर्ति की पूजा नहीं करें. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “सभी झूठे देवता जलकर राख हो जाएं.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, BRS नेता के कविता को दी जमानत




Source


Share

Related post

एलन मस्क-विवेक रामास्वामी USA में घटाएंगे 500 बिलियन डॉलर की फिजूलखर्ची, हेल्थकेयर, NASA पर नजर

एलन मस्क-विवेक रामास्वामी USA में घटाएंगे 500 बिलियन…

Share DOGE USA Plan: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही उनके…
14-Year-Old Boy In US Pleads Guilty To Beating, Sexually Assaulting 91-Year-Old Woman

14-Year-Old Boy In US Pleads Guilty To Beating,…

Share A 14-year-old boy in the United States has pleaded guilty to breaking into a 91-year-old woman’s home…
Trump’s Day One: Deportations, Border Wall, Scrapping Biden Humanitarian Programs – News18

Trump’s Day One: Deportations, Border Wall, Scrapping Biden…

Share Last Updated:November 13, 2024, 00:03 IST Trump also is expected to end President Joe Biden’s humanitarian programs…