• May 8, 2024

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई फ्लाइट हुईं कैंसिल, सरकार ने मंगाई रिपोर्ट 

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई फ्लाइट हुईं कैंसिल, सरकार ने मंगाई रिपोर्ट 
Share

Civil Aviation Ministry: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) संकट में फंसती नजर आ रही है. मंगलवार रात से एयरलाइन की लगभग 90 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस एयरलाइन के कई केबिन क्रू मेंबर बीमारी का कारण बताकर छुट्टी पर चले गए हैं. इन लोगों ने कुछ दिनों पहले ही एयरलाइन मैनेजमेंट पर भेदभाव और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री इस समस्या को लेकर गंभीर हो गई है. मंत्रालय ने इस समस्या को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मंगाई है. 

मुद्दों का समाधान निकालने और यात्रियों को सुविधाएं देने के निर्देश 

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन से कहा है कि वह जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान निकाले और यात्रियों को डीजीसीए के नियमों (DGCA Rules) के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध कराए. इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि पिछली रात से ही हमारे केबिन क्रू के कई सदस्यों ने आखिरी समय में बीमार होने की जानकारी दी है. इसके चलते एयरलाइन की कई फ्लाइट लेट हुई हैं. साथ ही कई को कैंसिल करना पड़ा है. हम केबिन क्रू से संपर्क कर कारणों की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही यात्रियों की असुविधा को भी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

पूरा पैसा रिफंड करेंगे और दूसरी फ्लाइट का ऑफर भी दिया जाएगा 

एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रवक्ता ने बताया कि इस समस्या से परेशान हुए कस्टमर्स को पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. साथ ही उन्हें किसी और दिन की फ्लाइट देने का ऑफर भी दिया जाएगा. साथ ही हम कस्टमर्स से अपील करते हैं कि वो घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें.

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मामले में दखल देने की अपील 

इस बीच कांग्रेस और सीपीआई केरल ने केंद्र सरकार से तत्काल इस समस्या को निपटाने में मदद करने की मांग की है. नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) से आग्रह किया गया है कि वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स कैंसिल होने को मसले को तुरंत उठाएं. फ्लाइट्स कैंसिल होने से मिडिल ईस्ट जाने वाले कई लोगों को तकलीफ हो सकती है.

ये भी पढ़ें 

Millionaires List: न्यूयॉर्क में हर 24वां आदमी करोड़पति, भारत के इस शहर में दोगुने हो गए रईस




Source


Share

Related post

Vinod Kannan to remain chief integration officer at merged Air India – Times of India

Vinod Kannan to remain chief integration officer at…

Share Vistara CEO Vinod Kannan (File photo: PTI) NEW DELHI: Days ahead of the Nov 12 Vistara merger…
लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह 

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार…

Share Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप…
Gautam Singhania: लैम्बोर्गिनी से भिड़ गए गौतम सिंघानिया, जानिए आखिर क्यों हुआ यह टकराव 

Gautam Singhania: लैम्बोर्गिनी से भिड़ गए गौतम सिंघानिया,…

Share Lamborghini: रेमंड्स (Raymonds) के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) अपनी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा से…