• March 31, 2024

IT का कांग्रेस को एक और नोटिस, भरना होगा 3567 करोड़ का टैक्स?

IT का कांग्रेस को एक और नोटिस, भरना होगा 3567 करोड़ का टैक्स?
Share

Congress Income Tax Notice: कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग से 1745 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स की मांग के साथ नए नोटिस मिले हैं. ये नोटिस विभाग की ओर से पार्टी से 1823 करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स की मांग करने के कुछ दिनों बाद आया है. ये दावा एक रिपोर्ट में किया गया जिसके मुताबिक, ताजा टैक्स नोटिस आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 से जुड़े हैं.

इस तरह से अगर देखा जाए तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक कांग्रेस पार्टी से कुल मिलाकर लगभग 3,567 करोड़ रुपये का टैक्स मांगा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर नोटिस वर्ष 2014-15 (₹663 करोड़), 2015-16 (लगभग ₹664 करोड़) और 2016-17 (लगभग ₹417 करोड़) से जुड़े हैं. सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक दलों को टैक्स छूट खत्म करने के बाद पूरे कलेक्शन पर टैक्स की मांग की गणना की गई थी.

थर्ड पार्टी एंट्रीज के लिए भी लगा टैक्स

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस पर थर्ड पार्टी एंट्रीज के लिए भी टैक्स लगाया है. ये एंट्रीज कथित तौर पर छापे के दौरान इसके कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई थीं. शुक्रवार को कांग्रेस को विभाग से नोटिस मिला था, जिसमें टैक्स के रूप में 1823 करोड़ रुपये की भारी रकम मांगी गई थी. अधिकारियों ने पिछले साल से संबंधित टैक्स मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिए हैं.

पिछले हफ्ते, कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया था कि बीजेपी ने महत्वपूर्ण कर उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि समान मानदंडों का उपयोग करते हुए, बीजेपी टैक्स में 4600 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी थी.

क्या कहा था अजय माकन ने?

उन्होंने कहा था, “हमने बीजेपी के सभी उल्लंघनों का उन्हीं मापदंडों का उपयोग करके विश्लेषण किया है जिनका उपयोग उन्होंने हमारे उल्लंघनों का विश्लेषण करने के लिए किया था. बीजेपी पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना है. आयकर विभाग को इस राशि के भुगतान के लिए बीजेपी से मांग करनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: Income Tax Notice: ‘कल रात दो और मिल गए’, 1800 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स नोटिस पर बोली कांग्रेस



Source


Share

Related post

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर पाएंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC का परमिशन देने से इनकार

दिल्ली में यमुना के घाटों पर नहीं कर…

Share दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना तटों में छठ पूजा मनाने की परमिशन देने से इंकार कर दिया है.…
हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया नामांकन, वही बीजेपी में जाकर मिल गया

हेमंत सोरेन को लगा तगड़ा झटका! जिसने कराया…

Share Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछाई जा चुकी है. इस…
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति…

Share Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31…