• July 28, 2024

‘आज भारत की राजधानी…’, UPSC छात्रों की मौत पर खरगे-राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

‘आज भारत की राजधानी…’, UPSC छात्रों की मौत पर खरगे-राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
Share

Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से दिल्ली की आप सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. 

इसी हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी.सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है. असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है. सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है.’

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कही ये बात

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटना को लेकर कहा, ;राजधानी दिल्ली में सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही के चलते IAS कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवाओं की ज़िंदगी चले जाना बेहद दुःखद है. उनके परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं. इससे पहले पटेल नगर में जलभराव के कारण, करंट लग जाने से एक अन्य UPSC अभ्यर्थी की जान चली गई. ख़बरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 8 लोग की जान करंट लगने से गयी है. दिल्ली को कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था. आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है. आये दिन हादसे होते रहते हैं.  देश की राजधानी में इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है. हमें हमारी राजधानी को बेहतर बनाना होगा ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें और यहां रहने व आनेवालों को ये भरोसा हो कि देश की राजधानी में उनकी उपेक्षा नहीं होगी.

दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कही ये बात 

ओल्ड राजेंद्र नगर घटना पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा,’कल बहुत ही दुखद घटना हुई. जैसी ही घटना की जानकारी मिली मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. वहां पर NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही थी. दु:ख की बात है कि इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई. मैंने कमिश्नर MCD को एक पत्र लिखा है जिसमें वो संस्थान जो MCD के क्षेत्राधिकार में आते हैं और वहां पर कानून के विरोध बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं उस पर सख्त कार्रवाई हो. अगर इस मामले MCD अधिकार शामिल मिलते हैं तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो. अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई होगी और अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए.’



Source


Share

Related post

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on AI video of PM Modi’s mother; blames Rahul Gandhi’s ‘arrogance’ | India News – The Times of India

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on…

Share PM Modi and his mother Heeraben Modi (File photo) NEW DELHI: The BJP on Thursday slammed the…
Blood Moon Eclipse Captivates Indians From Ghats To Planetariums; Stunning Images Emerge

Blood Moon Eclipse Captivates Indians From Ghats To…

Share Last Updated:September 07, 2025, 23:58 IST People across India watched a rare lunar eclipse as the Moon…
‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज की दुकानें बंद करने को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज…

Share भारत में इन दिनों धर्मांतरण की समस्या को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आती है. इसके…