• May 13, 2024

अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर में आई मामूली गिरावट, पर खाद्य महंगाई दर बढ़कर पहुंची 8.70% पर

अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर में आई मामूली गिरावट, पर खाद्य महंगाई दर बढ़कर पहुंची 8.70% पर
Share

Retail Inflation Data: अप्रैल महीने में भी खुदरा महंगाई दर में मामूली गिरावट आई है. अप्रैल 2024 में खुदरा महंगाई दर 4.83 फीसदी रही है जो मार्च 2024 में 4.85 फीसदी रही थी. खाद्य महंगाई दर अप्रैल महीने में उछाल देखने को मिला है और ये बढ़कर 8.70   फीसदी पर जा पहुंची है जो कि मार्च 2024 में 8.52 फीसदी रही थी. 

साग-सब्जियां हुई महंगी

सांख्यिकी मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल के लिए खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है. अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटक 4.83 फीसदी पर आ गई है. हालांकि साग-सब्जियों और दाल जैसी  खाने पीने की चीजों की महंगाई में बढ़ोतरी के चलते खाद्य महंगाई दर में उछाल देखने को मिला है. खाद्य महंगाई दर 8.70 फीसदी पर जा पहुंची है जो कि मार्च 2024 में 8.52 फीसदी रही थी.

दालों की महंगाई ने किया परेशान 

अप्रैल महीने में खाद्य महंगाई में उछाल की बड़ी   साग-सब्जियों और दालों में महंगाई में तेजी है. साग-सब्जियों की महंगाई दर अप्रैल में 27.80 फीसदी रही है जो कि मार्च में 26.38 फीसदी रही थी. दालों की महंगाई दर अप्रैल में 16.84 फीसदी रही है हालांकि ये मार्च के 18.99 फीसदी से कम है.  रही है जो कि फरवरी में 18.90 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 8.63 फीसदी रही है जडो कि मार्च में 7.90 फीसदी रही थी.  मसालों की महंगाई दर 7.75 फीसदी रही है जो कि मार्च में 11.43 फीसदी रही थी. फलों की महंगाई दर  5.94 फीसदी रही है जो कि मार्च में 2.67 फीसदी रही थी. चीनी की महंगाई दर 6.73 फीसदी और अंडो की महंगाई दर 9.59 फीसदी रही है.

दूसरे महीने भी 5% से कम रही CPI इंफ्लेशन

खुदरा महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी से कम है. ये लगातार दूसरा महीना है जब खुदरा महंगाई 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. हालांकि आरबीआई का लक्ष्य खुदरा महंगाई दर को घटाकर 4 फीसदी तक लाना है. पर खाद्य महंगाई कासतौर से दालों की महंगाई और मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के चलते साग-सब्जियां महंगी हुई है. लेकिन इस साल अच्छे मानसून की उम्मीद हैं जिससे महंगाई में कमी देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें 

Amit Shah On Stock Market: अमित शाह की निवेशकों को नसीहत, 4 जून से पहले कर लें खरीदारी शेयर बाजार जाएगा ऊपर

 



Source


Share

Related post

सस्ती हो गई आपकी थाली, टमाटर की नरम कीमतों से वेज और नॉन वेज खाने वालों को मिला सुकून 

सस्ती हो गई आपकी थाली, टमाटर की नरम…

Share Crisil Report: महंगाई के मोर्चे पर आपके लिए राहत भरी खबर है. वेज और नॉन वेज थाली…
RBI: कंट्रोल में है महंगाई, फिर भी खाद्य कीमतों में भारी उतार चढ़ाव को लेकर आरबीआई सतर्क

RBI: कंट्रोल में है महंगाई, फिर भी खाद्य…

Share Food Inflation: देश में महंगाई नियंत्रण में बनी हुई है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में खाद्य पदार्थों…
Stock market today: BSE Sensex surges over 500 points; Nifty50 hits lifetime high as bulls party – Times of India

Stock market today: BSE Sensex surges over 500…

Share Analysts are of the view that the stock market seems to be in consolidation mode. (AI image)…