• January 1, 2025

रेत की तरह फिसली क्रिप्टो की कीमत, क्या ट्रंप के गद्दी पर बैठते ही फिर पकड़ेगी रफ्तार?

रेत की तरह फिसली क्रिप्टो की कीमत, क्या ट्रंप के गद्दी पर बैठते ही फिर पकड़ेगी रफ्तार?
Share

Crypto Trading: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि साल का अंत आते-आते फीकी पड़ गई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त के बाद इसकी कीमत में पहली बार गिरावट देखने को मिली. ब्लूमबर्ग की डेटा के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 0.55 प्रतिशत या 513.65 डॉलर गिरकर 93,200.38 डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. 

ट्रंप की जीत के बाद क्रिप्टो में उछाल

दिसंबर में इसमें 3.2 फीसदी की गिरावट आई थी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी इंवेस्टर्स ने इसमें भारी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया, जिससे दिसंबर के मध्य तक यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 108,315 डॉलर पर पहुंच गया. ट्रंप के आने से क्रिप्टोकरेंसी के भाव इसलिए बढ़े क्योंकि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान क्रिप्टोकरेंसी का समर्थन किया था. इस चुनाव में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी ट्रंप का समर्थन किया था और क्रिप्टो उनकी भी फेवरेट करेंसी है. 

क्रिप्टो की घटती कीमत की वजह

हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें कम होने के बाद क्रिप्टो की भी रेट घटती गई क्योंकि इसमें रिस्क फैक्टर होने की वजह से इंवेस्टर्स ने इस पर इंटरेस्ट लेना कम कर दिया. क्रिप्टो में ट्रेडिंग के दौरान निवेश किए गए पैसे को खोने की एक आशंका बनी रहती है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के एक समूह ने 19 दिसंबर के बाद बिटकॉइन में लगभग 1.8 बिलियन डॉलर के निवेश होने की उम्मीद जताई थी. 

फिर से क्रिप्टो पकड़ सकती है तेजी

बाजार की अस्थिरता के बीच शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (सीएमई) ने बिटकॉइन फ्यूचर्स में ओपन इंटरेस्ट किया और यह भी दिसंबर के अपने हाई लेवल से 20 प्रतिशत तक घट गया. हालांकि, इसके बावजूद बिटकॉइन ने 2024 में कुल 120 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. रिपोर्ट में क्यूसीपी कैपिटल के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद इसमें फिर से तेजी देखी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें:

13 जनवरी से हो रहा महाकुंभ का आगाज, रेलवे के इस ऐप में जानें अपनी यात्रा से जुड़ी हर डिटेल



Source


Share

Related post

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle ‘Sindoor’ Debate?

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle…

Share Last Updated:July 29, 2025, 00:02 IST Congress MP Praniti Sushil Kumar Shinde went a step ahead and…
कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव, आज 10000% उछलकर कर रहा ट्रेड, कंपनी ने अब किया बड़ा ऐलान

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव,…

Share Multibagger Stock: कहा जाता है कि अगर आपके पास धैर्य है और किस्मत भी साथ दे, तो…
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, 8वें नंबर पर ट्रंप; रैंकिंग में बुरी तरह पिछड़े मेलोन

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी,…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. वह एक बार फिर…