• April 7, 2023

वानखेड़े स्टेडियम में होगी चेन्नई और मुंबई की टक्कर, जानें कैसा है यहां पिच का मिजाज

वानखेड़े स्टेडियम में होगी चेन्नई और मुंबई की टक्कर, जानें कैसा है यहां पिच का मिजाज
Share

CSK vs MI Pitch Report: IPL 2023 में शनिवार (8 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे, वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. मुंबई और चेन्नई का मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

वानखेड़े की विकेट हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है. यहां घरेलू मैच हो, IPL हो या इंटरनेशनल मैच हो, जमकर रन बरसते हैं. शनिवार को होने वाले मुकाबले में भी यहां खूब चौके-छक्के पड़ सकते हैं.

वानखेड़े में हुए 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 9 बार 180+ स्कोर बना है. इनमें चार बार तो स्कोर 200 के पार भी गया है. यहां का टी20 इंटरनेशनल का सर्वोच्च स्कोर 240/3 है. IPL में भी इसी तरह की कहानी रही है. यहां की सपाट विकेट पर गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफील्ड काफी तेज है. 

वानखेड़े की पिच पर टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. यहां हुए 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 मुकाबले चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं. IPL में भी ऐसा ही ट्रेंड रहा है. दूसरी पारी में औस के कारण गेंदबाजों को होने वाली परेशानी के चलते यहां टीमें पहली पारी में गेंदबाजी करना पसंद करती है.

CSK vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और मुंबई की टीमें IPL की सबसे सफल टीमें रही हैं. अब तक हुए 15 आईपीएल टाइटल में से 9 टाइटल इन्हीं दोनों टीमों ने जीते हैं. ऐसे में इन दिग्गज टीमों का मुकाबला हर बार दिलचस्प होता है. IPL में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े देखें तो मुंबई इंडियंस की टीम थोड़ी आगे नजर आती है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 36 मुकाबले हुए हैं, इनमें CSK ने 15 और मुंबई इंडियंस ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: ध्रुव जुरेल के धमाकेदार IPL डेब्यू ने राजस्थान रॉयल्स को बनाया और मजबूत, जानें कौन है यह विस्फोटक बल्लेबाज




Source


Share

Related post

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians To 9-Run Win Over Gujarat Giants | Cricket News

WPL 2025: Harmanpreet Kaur, Bowlers Guide Mumbai Indians…

Share Harmanpreet Kaur’s fluent half-century was backed by an exceptional bowling performance as Mumbai Indians beat…
मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू…

Share Jasprit Bumrah Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. दरअसल, जसप्रीत…
RCB Vs MI, WPL 2025 In Photos: Amanjot Kaur’s Late Cameo Helps Mumbai Indians Snatch Win By 4 Wickets – News18

RCB Vs MI, WPL 2025 In Photos: Amanjot…

ShareMumbai Indians delivered Royal Challengers Bengaluru’s first defeat in WPL 2025 with a win by 4 wickets at…